Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsOnline E-Lottery Allocates 173 Liquor and Hemp Shops in Moradabad District

ई-लॉटरी से 173 दुकानों का चयन, सीसीटीवी से हुई मॉनिटरिंग

Sambhal News - कलक्ट्रेट सभागार में ऑनलाइन ई-लॉटरी के माध्यम से शराब और भांग की 173 दुकानों का आवंटन किया गया। आयुक्त आंजनेय कुमार की अध्यक्षता में हुई इस प्रक्रिया में 1306 आवेदकों ने 3832 आवेदन किए थे। सभी आवेदनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 7 March 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
ई-लॉटरी से 173 दुकानों का चयन, सीसीटीवी से हुई मॉनिटरिंग

कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को शराब और भांग की दुकानों का आवंटन ऑनलाइन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। पूरी प्रक्रिया की अध्यक्षता आयुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार ने की, साथ में डीएम व एसपी भी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। साथ ही प्रक्रिया के दौरान सीसीटीवी कैमरों से भी मॉनिटरिंग की गई। आबकारी अधिकारी अनुपम रंजन ने बताया कि जिले में ई-लाटरी के माध्यम से 173 दुकानों का आवंटन किया गया। इसमें 126 देशी शराब, 38 कंपोजिट, एक मॉडल शॉप समेत 8 भांग की दुकानें शामिल हैं। 173 दुकानों के लिए कुल 1306 आवेदकों की ओर से 3832 आवेदन किए गए थे। जिसमें सभी को स्वीकृत किया गया, जबकि भांग की आठ दुकानों को आए सभी 9 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। नोडल अधिकारी/आयुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार ने बताया कि प्रदेश भर में एक समान ई-लॉटरी व्यवस्था लागू की गई है, जो पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष है। इस प्रक्रिया में रैंडम नंबर जनरेट करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया गया, ताकि कोई भी व्यक्ति या आवेदन प्रभावित न हो। पारदर्शिता के लिए पूरे आवंटन प्रक्रिया को बड़ी एलईडी पर प्रदर्शित किया गया। जिससे ई-लाटरी की प्रक्रिया के दौरान मौजूद सभी आवेदक यह देख सकें कि लॉटरी कैसे हो रही है। इसके अलावा पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की गई। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि पूरी ई-लॉटरी प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरों से भी मॉनिटर किया गया। जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता या धोखाधड़ी न होने पाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई समेत डीआईओ एनआईसी प्रभात मिश्रा, डीआईओ बृजेश कुमार आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।