Online Attendance System for Schools Monitoring Student Presence शिक्षकों के साथ ही बच्चे भी लगाएंगे ऑनलाइन हाजिरी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsOnline Attendance System for Schools Monitoring Student Presence

शिक्षकों के साथ ही बच्चे भी लगाएंगे ऑनलाइन हाजिरी

Sambhal News - माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्रों की हाजिरी ऑनलाइन लेने की तैयारी शुरू कर दी है। नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपस्थिति की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजी जाएगी। 200 मीटर के दायरे में रहने पर ही सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 14 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों के साथ ही बच्चे भी लगाएंगे ऑनलाइन हाजिरी

स्कूल आने के बाद अब बच्चा छुट्टी होने पर ही घर जा सकेगा। यही नहीं विद्यालय में रजिस्ट्रर पर छात्र उपस्थिति को बढ़ाया भी नहीं जा सकेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के साथ ही अब छात्रों की भी हाजिरी ऑनलाइन लेने का मन बना लिया है। इसके लिए एक खास सॉफ्टवेयर बनाया गया है। जिसके माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी। जिले में 16 राजकीय, 37 अशासकीय सहायता प्राप्त तथा 180 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी को रोकने के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है। अब विभाग बच्चों की अनुपस्थिति पर भी नकेल कसने जा रहा है।

माध्यमिक विद्यालयों में छात्र संख्या ज्यादा दर्शाकर मिड-डे-मील समेत अन्य योजनाओं का लाभ तो ले लिया जाता, लेकिन मौके पर छात्र-छात्राओं की संख्या कम रहती है। इसके अलावा प्रवेश लेने के बाद कुछ विद्यार्थी स्कूल न जाकर केवल परीक्षा देने ही जाते हैं। इस पर नकेल कसने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग अब ऑनलाइन हाजिरी लेने की तैयारी में लग गया है। ऑनलाइन हाजिरी लेने के लिए नया सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर से बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी की सूचना संबंधित विद्यालय को हर रोज सुबह 11 बजे यूपी बोर्ड के मुख्यालय भेजना होगा। इससे यह पता चल सकेगा कि किस विद्यालय में कितने शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित या अनुपस्थित हैं। सूचना भेजने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्यों की होगी। इसके लिए प्रत्येक प्रधानाचार्य को लॉगिन आईडी और पासवर्ड भी दिया जाएगा। 200 मीटर दायरे से बाहर होने पर नहीं जाएगी सूचना बहजोई। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया जा रहे सॉफ्टवेयर में ऐसी तकनीकी होगी, जिससे विद्यालय परिसर के 200 मीटर के दायरे से बाहर रहने पर सूचना नहीं भेजी जा सकेगी। इसके साथ ही सूचना भेजते समय प्रधानाचार्य की फोटो भी खिंचेगी। फोटो की जियो टैगिंग भी होगी। जिले पर डीआईओएस करेंगे निगरानी बहजोई। ऑनलाइन हाजिरी की निगरानी जिला, मंडल व प्रदेश स्तर पर की जाएगी। जिला स्तर पर निगरानी की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी गई है। माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों को ऑनलाइन हाजिरी लगाने की तैयारी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। सॉफ्टवेयर तैयार होते ही प्रधानाचार्यों को लॉगिन आईडी व पासवर्ड दिया जाएगा। हालांकि, अभी ऑनलाइन हाजिरी के निर्देश नहीं मिले हैं। - श्यामा कुमार, डीआईओएस, संभल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।