Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsOne hundred and fifty employees infected in Yara fertilizer two killed so far

यारा फर्टिलाइजर में सवा सौ कर्मचारी संक्रमित, अब तक दो की मौत

Sambhal News - देश की बड़ी उर्वरक निर्माता कंपनी यारा फ़र्टिलाइज़र बबराला में कोरोना संक्रमण के गंभीर हालात बन गए हैं। कंपनी के सवा सौ से भी ज्यादा कर्मचारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 19 April 2021 09:00 PM
share Share
Follow Us on

संभल। हिन्दुस्तान संवाद

देश की बड़ी उर्वरक निर्माता कंपनी यारा फ़र्टिलाइज़र बबराला में कोरोना संक्रमण के गंभीर हालात बन गए हैं। कंपनी के सवा सौ से भी ज्यादा कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं एक युवती सहित दो लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।

10 दिन पहले यारा फर्टिलाइजर बबराला की एक कर्मचारी की जांच की गई तो उसे कोरोना संक्रमण होने की बात सामने आई थी। इसके बाद ही कंपनी प्रबंधन तंत्र ने स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करते हुए अपने सभी अधिकारी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने का सिलसिला शुरू किया था। जांच से पता चला कि कंपनी के कर्मचारियों में बड़े पैमाने पर कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है। अब तक आई जांच रिपोर्ट में कंपनी के सवा सौ से भी ज्यादा कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की बात सामने आई है। सोमवार शाम को आई जांच रिपोर्ट में भी इस कंपनी के पन्द्रह कर्मचारियों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना से एक कर्मचारी व दूसरे कर्मचारी के परिवार की युवती की मौत हो चुकी है। यारा फर्टिलाइजर से जुड़े कुछ कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी रह गई है। स्वास्थ्य विभाग व कंपनी प्रबंधन तंत्र कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए व्यापक इंतजाम कर रहा है।

राहत बचाव के किये जा रहे सभी उपाय

संभल। यारा फर्टिलाईजर के प्रवक्ता विपिन यादव ने बताया कि कंपनी कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने और जो संक्रमित पाये गये हैं उनके इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। फैक्ट्री में रोजाना तीन सौ से चार सौ कर्मचारियों की कोविड जांच कराई जा रही है। जिन्हें माईल्ड सिमटम हैं उन्हें परिसर में ही आईसोलेट कर उपचार दिया जा रहा है जबकि गंभीर संक्रमण वालों को दिल्ली व अन्य जगहों पर बड़े अस्पतालों में भेजकर उपचार कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें