राशन कार्डधारकों को करानी होगी ई-केवाईसी
Sambhal News - तहसील सभागार में राशन डीलरों के साथ बैठक कर ई-केवाईसी कराने की अपील, राशन कार्डधारकों को जिम्मेदारी दी गई। ई-केवाईसी न कराने पर राशन कार्ड रद किया जाएगा।
तहसील सभागार गुन्नौर में मंगलवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और सप्लाई इंस्पेक्टर ने राशन डीलरों के साथ बैठक की। उन्होंने राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी कराने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि अगर ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो राशन कार्ड रद कर दिया जाएगा। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कमलेश सिंह व सप्लाई इंस्पेक्टर दीपक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि राशनकार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है न कराने पर राशन कार्ड रद हो जाएगा। राशनकार्ड में जितने सदस्यों के नाम हैं। अपने राशन विक्रेता के यहां अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेजाकर ई-केवाईसी करा लें। कार्ड में जितने भी सदस्य होंगे, सभी की ई-केवाईसी होगी। विक्रेता के पास जाकर सबका अंगूठा ई-पॉस मशीन में लगने के बंद ही ई-केवाईसी पूर्ण मानी जाएगी।
बताया कि जो राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, इससे उपभोक्ताओं को राशन लेने में परेशानी हो सकती है। इस मौके पर कमलेश सिंह, नुकुल कुमार, डीलर संघ अध्यक्ष ओमपाल, जीवन कुमार, साहबसिंह, समेत आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान बीएमसी गुन्नौर दानिश वर के द्वारा टीकाकरण संबंधित जानकारी जानकारी दी गई और राशन डीलर से अपील की गई की सभी राशन डीलर अपने-अपने गांव में छोटे-छोटे बच्चे व महिलाओं के लगने वाले टीकाकरण में सहयोग करें। ताकि, सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।