Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNSS Special Camp Organized at NKBMG College and SM College for Community Awareness

समाज से कुरीतियां खत्म करने का काम करें

Sambhal News - एनकेबीएमजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर खुर्जा गेट के सरोजिनी नायडू विद्यालय में आयोजित हुआ। इसमें समाज सेवा, स्वच्छता जागरूकता और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया गया। पालिकाध्यक्ष और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
समाज से कुरीतियां खत्म करने का काम करें

एनकेबीएमजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन मोहल्ला खुर्जा गेट के सरोजिनी नायडू कंपोजिट विद्यालय किया गया। इसके अलावा एसएम कालेज की छात्रा इकाई व नरौली के कुंवर कंचन सिंह महाविद्यालय में रासेयो शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष व महाविद्यालय की अवैतनिक सचिव लता वार्ष्णेय, नायब तहसीलदार ललिता चौधरी एवं महाविद्यालय प्राचार्या तथा कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर अलका रानी अग्रवाल ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एकता गीत के बाद रंगालो बनाई। नगरपालिका अध्यक्ष ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज व समुदाय की सेवा के लिए प्रेरित किया। नायब तहसीलदार ललिता चौधरी ने बताया कि सात दिवसीय जो भी गतिविधियां है। उन के माध्यम से स्वयं और समाज में जो कुरीतियां हैं उन को समाप्त करने के लिए समाज में संदेश देना है। प्राचार्या डा़ अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने पर जोर दिया। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ़ दुर्गा टंडन ने स्वयंसेविकाओं को समाज के प्रति समर्पित भाव से जनजागरुकता कार्य करने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका द्वारा किया गया। डॉ शीतल एवं डॉ प्रियंका द्वारा स्वयंसेविकाओ को शिविर के उद्देश्य व आगामी दिवसों की रूपरेखा बताई। वहीं एसएम कालेज की छात्रा इकाई के सात दिवसीय शिविर का आयोजन गांव मौलागढ़ के देवी मंदिर में किया गया। जिसमें एसएम कालेज के प्राचार्य डा़ हेमेंत सक्सेना व बीएड विभाग की डा़ अंजू चौहान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। प्राचार्य ने स्वयंसेविकाओं को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। वहीं नरौली के कुंवर कंचन सिंह महाविद्यालय के सात दिवसीय रासेयो शिविर का शुभारंभ कस्बे के जाहरवीर मंदिर में किया गया। रोसेयो प्रभारी डा़ ज्योत्सना शर्मा व सभासद रिंकी देवी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। स्वयंसेविकाओं ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें