हवा में पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के आदेश
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। डीएम के आदेश के बावजूद बिना हेलमेट पेट्रोल मिल रहा है। पुलिस भी इसे नजरअंदाज कर रही है। सीसीटीवी से नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। एक पेट्रोल पंप ने दिखावे...
सड़क सुरक्षा के अभियानों का यहां बुरा हाल है। आलम यह है कि नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश भी हवा में उड़ता नजर आ रहा है। छह दिन पहले डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पंप संचालकों को निर्देश दिए थे कि वह बिना हेलमेट पेट्रोल न दें। जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। आश्चर्य तो यह कि डीएम के इस आदेश को आमजन की बात कौन करे? पुलिस के जवान भी ठेंगा दिखा रहे हैं। सोमवार को हिन्दुस्तान टीम ने डीएम के निर्देशों की पड़ताल की तो चौकाने वाली हकीकत सामने आ गई। पंप संचालक धड़ल्ले से हेलमेट अनिवार्यता के संबंध में डीएम के निर्देशों का माखौल उड़ाते नजर आए। जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने वालों की भीड़ लगी रहती है। पंप संचालक बेफिक्र होकर बाइक सवारों को पेट्रोल बिकवाते दिखे।
चौंकाने वाली बात यह है कि सड़क सुरक्षा और जनता की सुरक्षा के लिए बनाए गए इस नियम का पालन कराने वाली पुलिस भी खुद इसे नजरअंदाज करती मिली। ऐसी स्थिति में आम जनता के बीच प्रशासन की साख पर सवाल उठना लाजिमी है। गुन्नौर, जुनावई, संभल, बहजोई, असमोली, मढ़न, सौंधन में हुई पड़ताल ने पूरी कहानी बयान कर दी। अब देखने वाली बात यह होगी कि डीएम और जिला प्रशासन इस मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए कौन से कड़े कदम उठाते हैं।
सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
डीएसओ शिवि गर्ग ने बताया कि यातायात को लेकर लोगों में जन जागरुकता लाने के लिए यह पहल की गई है। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इसके लिए निर्देशित किया गया है कि वे अपने यहां पर सीसीटीवी कैमरों को संचालित कर दें तो ओर बोर्ड चस्पा कर दें। सेल्समैन को निर्देश दिए जाएं कि नो हेलमेट नो पेट्रोल का सख्ती से पालन करें। अगर पेट्रोल पंप संचालक इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
एक हेलमेट से पचास को पेट्रोल
शहर के जनता पेट्रोल पंप ने आदेश का पालन करने के लिए एक हेलमेट पड़ोस की दुकान पर रखवा दिया है। जो बाइक सवार हेलमेट लेकर नहीं आता तो वह पास की दुकान से हेलमेट ले आता और तेल डलवाकर दूसरे बाइक सवार पर दे देता। एक हेलमेट पर 40 से 50 लोग आधे घंटे में तेल भरवा देते। कैमरे की आड़ में लोगों को दिखाने के लिए हेलमेट होने पर ही पेट्रोल देने का दिखावा किया जा रहा है।
वर्जन-
पंप संचालकों से अभी अपील की गई है कि वह नो हेलमेट नो पेट्रोल का पालन कराएं। जिससे बाइक सवार जागरूक हो सकें और सड़क हादसों को रोका जा सके। अगर इसके बाद भी कुछ असर नहीं दिखता तो सख्ती की जाएगी।
-डॉ.राजेंद्र पैंसिया, जिलाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।