New Textbooks Arrive for Classes 4 to 8 in District Schools for 2025-26 Session सत्र की शुरुआत में ही परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेंगी किताबें, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNew Textbooks Arrive for Classes 4 to 8 in District Schools for 2025-26 Session

सत्र की शुरुआत में ही परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेंगी किताबें

Sambhal News - जिले के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 2025-26 के नए शैक्षिक सत्र के लिए कक्षा चार से आठ तक की पाठ्य-पुस्तकें आ गई हैं। सभी माध्यमों की किताबें एक अप्रैल से बच्चों को उपलब्ध कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 30 March 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
सत्र की शुरुआत में ही परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेंगी किताबें

परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा चार से आठ तक की पाठ्य-पुस्तकें जिले पर आ गई हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक अप्रैल से सत्र शुरू होते ही बच्चों को किताबें उपलब्ध करा दी जाएंगी। हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू माध्यम की 100 फीसदी किताबें उपलब्ध हो गई हैं। सत्यापन भी किया जा चुका है। अब जिले से किताबें ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर भेजी जा रही हैं। परिषदीय स्कूलों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबें पढ़ाई जा रही हैं। नए शैक्षिक सत्र में समय से किताबें उपलब्ध कराने के लिए क्रय आदेश जारी किए गए थे। जिले को कक्षा चार से लेकर आठवीं तक हिंदी माध्यम की 10 लाख 78 हजार 400 किताबें उपलब्ध करानी थीं, जिसके सापेक्ष सभी किताबें उपलब्ध हो गई हैं। जिसमें फुलवारी, अंक जगत, पर्यावरण, स्प्रिंग, संस्कृत सुधा कक्षा चार व पांच सह कार्यपत्रक, वाटिका, गणित ज्ञान, प्रकृति, पेटल्स, अक्षरा, सीखें गणित, पृथ्वी और हमारा जीवन, हमारा इतिहास एवं नागरिक जीवन, विज्ञान भारती, अंग्रेजी रीडर, महान व्यक्तित्व, कृषि विज्ञान, हमारा पर्यावरण, गृह शिल्प, स्काउट गाइड, दीक्षा, गणित प्रकाश, हमारा भूमंडल, विज्ञान भारती, प्रज्ञा, गणित मंथन, हमारे आदर्श आदि किताबें उपलब्ध कराई गई हैं। अंग्रेजी माध्यम की 52 हजार 146 व उर्दू माध्यम की 13 हजार 741 किताबें भी आ चुकी हैं।

वहीं कक्षा एक, दो व कक्षा तीन की 4 लाख 23 हजार 928 किताबें आनी शेष हैं। इसके लिए हाल ही में क्रय आदेश जारी हो गया है। अप्रैल माह में ही कक्षा एक से तीन तक की किताबें आने की उम्मीद है। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू माध्यम की सभी किताबें उपलब्ध हो गई हैं। किताबों का सत्यापन कराते हुए विद्यालयों में भेजा जा रहा है। अप्रैल में सत्र के शुरू होने के पहले दिन ही किताबों को विद्यार्थियों में वितरित कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।