Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNew SDMs Take Charge in Sambhal and Gunnaur Focus on Public Issues

संभल व गुन्नौर के नवागत एसडीएम ने संभाला चार्ज

Sambhal News - संभल और गुन्नौर के नवागत एसडीएम ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। डीएम ने एसडीएम विनय कुमार मिश्रा और दीपक चौधरी का तबादला किया। नए एसडीएम ने जनता की समस्याओं को सुना और तहसील कर्मचारियों को समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 19 Oct 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on

संभल और गुन्नौर के नवागत एसडीएम ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। गुरुवार देर शाम डीएम डा.राजेंद्र पैंसिया ने दोनों एसडीएम के तबादले किए थे। डीएम ने संभल एसडीएम विनय कुमार मिश्रा व गुन्नौर एसडीएम दीपक चौधरी को जिला मुख्यालय डिप्टी कलक्टर पद पर तबादला कर दिया। वहीं, मुख्यालय में डिप्टी कलक्टर पर पद पर तैनात वंदना मिश्रा को संभल और आनंद कटारिया को गुन्नौर का एसडीएम बनाया गया है। दोनों ही अधिकारियों ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। दोनों ने जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना। चार्ज संभालने के बाद एसडीएम ने तहसील कर्मचारियों के साथ परिचय वार्ता की। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने एसडीएम का स्वागत किया। उन्होंने तहसील कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी करने के साथ सभी कार्यों को देखभाल करने व जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें