नई पहल : थानेदारी के लिए अब इंस्पेक्टरों को पास करनी होगी परीक्षा
Sambhal News - पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने थानेदार और चौकी प्रभारी बनने के लिए नई परीक्षा प्रणाली शुरू की है। अब इंस्पेक्टरों को परीक्षा पास करनी होगी, जिसमें नेतृत्व क्षमता, कानून व्यवस्था और सामान्य ज्ञान...
पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी और जिम्मेदार बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने नई पहल शुरू की है। अब थानेदार बनने के इच्छुक इंस्पेक्टरों को परीक्षा पास करनी होगी। इसके साथ ही चौकी प्रभारी बनने के लिए भी उपनिरीक्षकों को 50 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा का उद्देश्य थानों और चौकियों में नेतृत्व क्षमता, कानून व्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता को परखना है। जिले में थानेदार बनने के इच्छुक इंस्पेक्टरों को लॉ इन ऑर्डर,व्यक्तित्व और सामान्य ज्ञान के आधार पर परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा इंस्पेक्टरों की प्रशासनिक क्षमता, कानून व्यवस्था संभालने की योग्यता और समग्र ज्ञान का मूल्यांकन करेगी। इस परीक्षा को एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा और उत्तरी श्रीश्चंद्र की कमेटी द्वारा आयोजित किया जाएगा। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर ही परिणाम घोषित किए जाएंगे और थानेदारी का पद दिया जाएगा। यह प्रक्रिया कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने, पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लागू की गई है।
चौकी इंचार्ज बनने के लिए भी परीक्षा अनिवार्य
संभल। सिर्फ थानेदार ही नहीं, बल्कि चौकी इंचार्ज बनने के लिए भी उपनिरीक्षकों को 50 अंकों की परीक्षा पास करनी होगी। यह परीक्षा नेतृत्व क्षमता को परखने के लिए अनिवार्य की गई है। इस पहल का उद्देश्य थानों और चौकियों में नेतृत्व को अधिक कुशल और जवाबदेह बनाना है। पुलिस विभाग को उम्मीद है कि इस प्रक्रिया से थानों के साथ पुलिस चौकियों में अनुशासन, कानून व्यवस्था और नागरिकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित होगा। नई परीक्षा प्रणाली पुलिस विभाग में थानेदारी के परंपरागत तरीकों को बदलकर एक योग्यता आधारित मॉडल पेश करेगी। इससे न केवल पुलिस अधिकारियों की कार्यकुशलता बढ़ेगी, बल्कि जनता के विश्वास में भी वृद्धि होगी। यह कदम पुलिस प्रशासन में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगा और लंबे समय में विभाग और समाज दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
वर्जन::
इंस्पेक्टरों को थानेदार बनाने के लिए लॉ इन ऑर्डर, पर्सनल्टी और नॉलेज के साथ नए कानूनों की जानकारी पर आधारित परीक्षा देनी होगी। दो एएसपी की कमेटी तय करेगी, कि परीक्षा के बाद किसे थानेदारी देनी है। वहीं चौकी प्रभारी बनने के लिए भी 50 अंकों की परीक्षा देनी होगी, जोकि एक घंटे की होगी। गुन्नौर कोतवाली का चार्ज देने के लिए भी लिखित परीक्षा जल्द होगी।
कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।