New Academic Session Begins Amidst Textbook Shortage in District Schools पहले दिन बिना किताब के स्कूल पहुंचे छात्र, तिलक लगाकर हुआ स्वागत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNew Academic Session Begins Amidst Textbook Shortage in District Schools

पहले दिन बिना किताब के स्कूल पहुंचे छात्र, तिलक लगाकर हुआ स्वागत

Sambhal News - जनपद में नया शैक्षिक सत्र मंगलवार से शुरू हुआ लेकिन किताबों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई। 1289 बेसिक स्कूलों में 1.5 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। कक्षा चार से आठ तक की किताबें मार्च अंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 2 April 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
पहले दिन बिना किताब के स्कूल पहुंचे छात्र, तिलक लगाकर हुआ स्वागत

जनपद में नया शैक्षिक सत्र मंगलवार से शुरू हुआ, लेकिन किताबों की कमी के कारण शैक्षिक कार्य प्रभावित हुआ। 1289 बेसिक स्कूलों में डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन कक्षा चार से आठ तक की किताबें केवल मार्च अंत में आईं और संभल व बहजोई ब्लॉकों में अब तक किताबों का वितरण नहीं हो सका है। कक्षा एक से तीन तक किताबों का अभी कुछ पता हीं नहीं। किताबों के न होने से शिक्षण कार्य में खलल पड़ा है। पहले दिन कई स्कूलों में छात्र-छात्राएं बिना किताबों के पहुंचे, और कुछ स्कूलों में पुराने पाठ्यक्रम से पढ़ाई की गई। इस बीच, विभाग के अफसर दावा कर रहे हैं कि जल्द ही किताबों का वितरण किया जाएगा, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार होगा। बीएसए डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि एक से 15 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान किताबों का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कक्षा चार से आठ तक की किताबें आ चुकी हैं और वितरण शुरू हो चुका है। किताबें बीआरसी तक पहुंच गई है। जबकि कक्षा एक से तीन तक की किताबें अब तक नहीं आईं। वहीं, एक और चिंता की बात यह है कि कुछ स्कूलों में छात्र बिना ड्रेस के पहुंचे, जो कि शैक्षिक सत्र के पहले ही दिन में अव्यवस्थाओं को दर्शाता है। हालांकि, विभागीय अधिकारी इसे जल्द सुधारने का आश्वासन दे रहे हैं।

जनपद में ‘स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ, बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत

नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत के साथ ही ‘स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ पूरे जनपद में उत्साहपूर्वक किया गया। एक अप्रैल को जैसे ही बच्चे अपने-अपने विद्यालय पहुंचे, अध्यापकों और शिक्षकों ने तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा करके उनका भव्य स्वागत किया। बच्चों को पूरे सम्मान के साथ स्कूल में प्रवेश दिलाया गया। जिससे उनके मन में शिक्षा के प्रति रुचि और प्रेरणा उत्पन्न हो। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में बच्चों ने शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन, आओ स्कूल चलें, ज्ञान की ओर बढ़ें जैसे नारे लगाकर शिक्षा के महत्व का संदेश दिया। विद्यालयों में प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। स्कूल में इस तरह के स्वागत और जागरूकता कार्यक्रम से बच्चों के चेहरे पर उत्साह और नई ऊर्जा देखने को मिली।

बदल गई माता-पिता की दिनचर्या

नया शिक्षा सत्र शुरू होने पर माता-पिता को भी अपनी दिनचर्या में बदलाव करना पड़ा। अधिकतर लोगों को सुबह जल्दी उठकर बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ा। छुट्टी के समय भी निजी स्कूलों के बाहर सड़क अभिभावकों का जमाबड़ा लगा रहा।

हर बच्चा स्कूल पहुंचे यह हमारी जिम्मेदारी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि प्रत्येक दशा में हर बच्चा विद्यालय जाए और शिक्षा ग्रहण करें। सभी शिक्षक मिलकर इस वर्ष नामांकन बढ़ाने में पूरा सहयोग देंगे। जिससे और लोग भी प्रेरित हों और शत-प्रतिशत नामांकन किया जा सके।

पीएम श्री विद्यालय अतरासी, 11.10 बजे

बहजोई। पीएमश्री विद्यालय अतरासी में करीब 60 बच्चे बैठे हुए थे। प्रधानाध्यापक प्रहृलाद यादव ने बताया कि नए सत्र को लेकर छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए हैं। पहले दिन बच्चों को नई पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई हैं। कक्षा एक से तीन तक की किताबें अभी नहीं मिली है। बच्चे नई किताब पाकर उत्साहित नजर आए।

कंपोजिट विद्यालय अखबंदपुर, असमोली, 10.06 बजे

असमोली। ब्लाक असमोली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अखबंदपुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय पेली को नए शैक्षिक सत्र के शुभारंभ पर विद्यालयों को गुब्बारे व फूल मालाओं से सजाया गया। विद्यालय में विद्यार्थी पहुंचने पर उन्हें तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा प्रवेश दिलाया। इससे पूर्व जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने बगैर किताब के पढ़ाई की।

पीएम श्री विद्यालय बबराला, 11 बजे

बबराला। नगर पंचायत बबराला के पीएम श्री विद्यालय में प्रथम दिन प्राथमिक स्तर पर 177 विद्यार्थी व जूनियर स्तर पर 56 विद्यार्थी विद्यालय पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। विद्यालय को सजाया गया। प्रधानाध्यापक रूपकिशोर शर्मा ने बताया कि किताबें अभी स्कूल नहीं पहुंची है। पुरानी किताबों से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।

प्राथमिक विद्यालय शहजादी सराय संभल, 10.40 बजे

संभल। स्कूलों में छात्र संख्या काफी कम रही। करीब 40 बच्चे तीन अलग कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। शिक्षक पढ़ा रहे थे। बच्चों के पास किताब नहीं थी। कक्षाओं को सजाया गया। वहीं स्कूल पहुंचने पर बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

गिरीश चंद्र प्रावि कागजी, चंदौसी, 12 बजे

चंदौसी। मोहल्ला कागजी के शहीद ग्रीश चंद्र प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाएं रिपोर्ट कार्ड बनाती मिली। मात्र 25 से 30 बच्चे स्कूल आए थे। स्कूलों में अभी नई किताबें नहीं पहुंची है। इसीलिए बच्चे पुराने किताबों से पढ़ते मिले। प्रधानाध्यिपका संगीता ने बताया कि अभी तक किताबें नहीं पहुंची। वहीं फब्बारा चौक के गोविंद बल्लभ पंत जूनियर हाई स्कूल में 11.30 बजे प्रधानाध्यापक आशुतोष गुप्ता बच्चों को मोबाइल पर मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाते मिले।

नये सत्र पर छात्र-छात्राओं को फूलामाल पहनाकर किया स्वागत

क्षेत्र के पंवासा प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट विद्यालयों में विक्रमपुर कंपोजिट विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय व अन्य विद्यालयों में मंगलवार को विद्यालयों को व फूल मालाओं से सजाया गया। विद्यालय में उन्हें तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा करके विद्यालय के अंदर सम्मान के साथ स्वागत करते हुए प्रवेश कराया गया। अध्यापक एवं बच्चों ने गांव की गलियों से होते हुए स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूक रैली निकाली। वहीं विकासखंड पंवासा के सौंधन स्थित कंपोजिट विद्यालय में नए सत्र के दौरान स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं को रिजल्ट कार्ड वितरण किए गए। जिसमें पंजीकृत बच्चे रिजल्ट कार्ड लेने पहुंचे। प्रधानाध्यापक अंजु रस्तोगी ने बताया कि 29 मार्च को ही परीक्षा संपन्न हुई है। आज से सभी कक्षाओं के बच्चों के रिजल्ट तैयार किये जा रहे हैं और आज कुछ वितरण हो चुके हैं। अभी तक नए सत्र की किताबें उपलब्ध नहीं हो पाई है।

रिजल्ट पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे

कस्बे के दीनानाथ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य तालेवर सिंह द्वारा कक्षा एक से आठ तक के छात्र छात्राओं का रिजल्ट वितरण मुख्य अतिथि कुमोद कुमार वार्ष्णेय व विनय कुमार द्वारा कराया गया। कक्षा मे सबसे अधिक उपस्थिती वाले छात्र छात्राओं के साथ कक्षा मे सबसे अधिक अंक पाने वाले प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रिजल्ट व पुरस्कार पाकर छात्र छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान खिलाफ उठी।

चेयरमैन ने बच्चों को पहनाई फूलमाला

प्राथमिक विद्यालय बबराला में नये शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ मां सरस्वती व श्रीराम परिवार के हवन पूजन के साथ शुरू हुआ। पंडित मुरारीलाल शर्मा ने विधि विधान के साथ हवन पूजन कराया। बच्चों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बच्चों को पढ़ाई कर इंजीनियर, वैज्ञानिक, डॉक्टर बनने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष, विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।