एनसीसी दिवस पर कैडेटस ने किया राइफल ड्रिल का शानदार प्रदर्शन
एसएम इंटर कालेज में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कैडेटस ने राइफल ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्
एसएम इंटर कालेज में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कैडेटस ने राइफल ड्रिल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम व एसएम कालेज के प्रधानाचार्य ने डा. दानवीर सिंह यादव को कैडेट्स ने राइफल ड्रिल के प्रदर्शन से की। इसके बाद फ्लैग एरिया प्रतिस्पर्धा, ड्रिल प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने कैडेट्स से एनससी संबंधित प्रश्न पूछे। प्रश्नों के उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इसके बाद कैडेट्स से देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को लेकर कैडेटस उत्साहित दिखाई दे रहे थे। लेफ्टिनेंट कर्नल अमित गणेश द्वारा भेजे गए बधाई संदेश को कैडेटस को पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान मेजर मुनीश शर्मा, मेजर श्रीराम वर्मा, कैप्टन चंद्रवीर सिंह, कैप्टन अमरजीत मौर्य, लेफ्टिनेंट ओमप्रकाश, चीफ आफीसर करन सिंह, राजीव कुमार, नायब सूबेदार शबिंदर सिंह व हवलदार रंजीत कुमार उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम में एसएम कॉलेज, एसएम इंटर कॉलेज, बहजोई इंटर कॉलेज, चन्दौसी इंटर कालेज चन्दौसी, नानकचंद्र इंटर कॉलेज, सरदार सिंह इंटर कॉलेज नरौली के कैडेटस ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।