नईमुद्दीन अली को दिल्ली में मिला नेशनल उर्दू टीचर्स आवर्ड
कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ने दिल्ली में एक सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें उर्दू भाषा और साहित्य के प्रचार में योगदान देने वाले शिक्षकों को नेशनल उर्दू टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। जनपद...
कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा ग़ालिब एकेडमी निकट हजरत निजामुद्दीन दरगाह दिल्ली में रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश में उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार,उर्दू साहित्य को बढ़ावा देने वाले देश के अनेक राज्यों के शिक्षक एवं कर्मचारियों को नेशनल उर्दू टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें जनपद संभल के उच्च प्राथमिक विद्यालय बैटला के शिक्षक नईमुद्दीन अली अहमद को नेशनल उर्दू टीचर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मुजाहिद उल इस्लाम ने कहा कि उर्दू उत्तर प्रदेश की दूसरी भाषा है और आम जनता को उर्दू की लोकप्रियता और मिठास का एहसास है फिर भी यह भाषा राज्य में अपने उचित अधिकारों से वंचित है। इस मौके पर संभल संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद उमर को भी सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।