Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNational Seminar on National Integration Challenges and Solutions at MGM College

राष्ट्रीय एकीकरण प्रशासन की सुदृढ़ता के लिए आवश्यक : तहसीलदार

Sambhal News - एमजीएम कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय एकीकरण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए और 50 शोध पत्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय एकीकरण प्रशासन की सुदृढ़ता के लिए आवश्यक : तहसीलदार

एमजीएम कालेज में शनिवार को राष्ट्रीय एकीकरण के मार्ग में बाधाएं पर वैचारिकी एवं समाधान विषय पर दो दिवासीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शोध छात्रों ने अपने 50 शोध पत्र प्रस्तुत किए। वैचारिक एवं समाधान विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के प्रथम दिन का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वंदना से प्रारंभ हुआ। प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण एक गंभीर विषय है। प्रोफेसर निरंकार सिंह ने राष्ट्रीय एकीकरण के मार्ग में बाधाएं विषय का परिचय प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा का वर्णन किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर जगदीश कुमार पुंडीर ने सामाजिक परिवर्तन तथा राष्ट्रीय एकीकरण के विषय पर वृहद प्रकाश डालते हुए राष्ट्र को एक अस्मिता के रूप में परिभाषित किया जो भौगोलिक सीमा से निर्धारित होती है। इन्होंने बताया कि भारत डेमोक्रेसी ओवरडोज की समस्या से ग्रसित है तथा राष्ट्रीय एकीकरण के मार्ग में मोबाइल तकनीकी तथा इंटरनेट का दुरुपयोग भी बाधा के रूप में उत्पन्न हुआ है। प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह ने अनुशासन एवं राष्ट्रीय एकीकरण के महत्व पर बल दिया। अनिल कुमार वर्मा ने रामचरित मानस में वर्णित रामराज्य का संदर्भ लेते हुए राष्ट्रीय एकीकरण एवं राष्ट्रीय आदर्श की रूपरेखा सामने रखी। तहसीलदार रवि सोनकर ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण प्रशासन की सुदृढ़ता के लिए भी अति आवश्यक है। बिना राष्ट्रीय एकीकरण के सरकार की योजनाओं की पहुंच समाज के सभी वर्गों तक नहीं हो पाएगी। इस दौरान विनय कुमार, प्राचार्य प्रोफेसर योगेंद्र सिंह, डॉ संजय बाबू दुबे, डॉ. फहीम अहमद, डॉ. मोहम्मद अहमद, राकेश कुमार अग्रवाल, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, प्रो शांति स्वरुप, डॉ. निलेश कुमार, डॉ रियाज अनवर, प्रो मोहम्मद तारिक व छात्र छात्रा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें