Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNational Educational Federation Celebrates Duty Awareness Day on Vivekananda Bose Jayanti

शिक्षक देश की नींव : सुगंधा

Sambhal News - ब्लाक बनियाखेड़ा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने स्वामी विवेकानंद और सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कर्तव्य बोध दिवस मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख सुगंधा सिंह और अन्य शिक्षकों द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 19 Jan 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on

ब्लाक बनियाखेड़ा के सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में रविवार को स्वामी विवेकानंद एवं सुभाषचंद्र बोस की जयंती पखवाड़ा के तहत कर्तव्य बोध दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके माध्यम से शिक्षकों में कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना को जगाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख सुगंधा सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉक्टर दानवीर सिंह व जिला समन्वयक दीनदयाल शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सुगंधा सिंह ने कहा कि शिक्षक देश की नींव है। बेसिक का शिक्षक चाहे तो देश की दशा और दिशा तय कर सकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ दानवीर सिंह यादव ने कहा कि बेसिक के शिक्षक बाल मन को जैसा चाहे वैसा बन सकते हैं। हमारे शिक्षकों को बच्चों के साथ बच्चा बनकर शिक्षण कार्य करना चाहिए। महसंघ के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, सुदेव कुमार, पूनम सिंह, प्रीति मिश्रा, संदेश चौधरी, गौरव यादव,उधम सिंह, अलका सिंह, रेशु वार्ष्णेय, अश्वनी शर्मा, अवनेश शर्मा, राजकुमार यादव, राजकुमार सिद्धार्थ, कमल सिंह, भावना राघव,मनीष गौतम, दीपक कुमार आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें