Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNational Anti-Corruption Council Restructures Leadership in Moradabad

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद ने मंडल व जिला कार्याकारिणी की भंग

Sambhal News - राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद की बैठक में अध्यक्ष केके मिश्र ने मंडल मुरादाबाद की सभी जिला कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की। एक माह में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 7 March 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद ने मंडल व जिला कार्याकारिणी की भंग

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को हल्लू सराय स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष केके मिश्र ने कहा कि मंडल मुरादाबाद कार्यकारिणी व मंडल के अंतर्गत सभी जिलों मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर की जिला कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। आगामी एक माह में परिषद की मनोनयन समिति जिलों में जाकर कार्यकारिणी की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिसमें सुरेन्द्र गौतम, सुमित शर्मा, मोहम्मद अली, होराम सिंह आदि सम्मलित हैं। साथ ही परिषद की संगठन मजबूती व प्राथमिक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए नये कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा तथा निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को हटाया जयेगा। बैठक में शाहिद हुसैन, डीपी शर्मा, अमित गौतम, मोहम्मद शाहनवाज, संदीप खुराना, मोहम्मद अली, मोहम्मद हाशिम अली, वीरेन्द्र कौशिक, होराम सिंह, उज्जवल मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।