Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलNational Achievement Test to Assess Education Quality for Classes 3 6 and 9

नेशनल अचीवमेंट से होगा शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित नेशनल अचीवमेंट परीक्षा का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन करना है। यह परीक्षा 4 दिसंबर को होगी जिसमें कक्षा 3, 6 और 9 के छात्र भाग लेंगे। करीब 120...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 16 Nov 2024 07:35 PM
share Share

नेशनल अचीवमेंट परीक्षा से शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से होने वाली परीक्षा में बेसिक के साथ ही जिले के माध्यमिक स्कूलों को भी शामिल किया गया है। इसमें कक्षा तीन, छह व नौ के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। सीबीएसई के सहयोग से कराये जाने वाले नेशनल अचीवमेंट टेस्ट चार दिसंबर को प्रस्तावित है। सीबीएसई की ओर से पर्यवेक्षक व संकुल शिक्षक निगरानी करेंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से डीसी समग्र शिक्षा माध्यमिक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम कौशल ने बताया कि विद्यार्थियों की शिक्षा का स्तर जानने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा तीन साल में एक बार आयोजित कराई जाती है। इस बार यह परीक्षा 4 दिसंबर को प्रस्तावित है। इस परीक्षा में कक्षा तीन, छह और कक्षा नौ के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के लिए स्कूलों का चयन सैंपल के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि जिले से करीब 120 विद्यालयों का चयन होने की संभावना है। इसमें 70 से 75 स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग के होंगे। इस परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा परिषद के शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूलों के अलावा मदरसों को भी शामिल किया गया है। इससे पहले यह परीक्षा वर्ष 2021 में आयोजित हुई थी। इन तीन साल में विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई की उपलब्धि की जानकारी इस परीक्षा से मिल सकेगी। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी। इससे विद्यार्थियों में शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन किया जा सकेगा। परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीसी समग्र शिक्षा को जिम्मेदारी देते हुए निर्देश दिए गए हैं।

इन विषयों से संबंधित आएंगे प्रश्न

बहजोई। नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा में विद्यार्थियों से हिंदी, गणित, पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और अंग्रेजी आदि विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा की निगरानी के लिए संकुल शिक्षकों समेत सीबीएसई की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। डाॅयट के प्रशिक्षु भी परीक्षा के आयोजन में अपना सहयोग देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें