कारीगर की हत्या कर शव गांव से बाहर बाग में फेंका, सनसनी
Sambhal News - फोटो::: 2 से 7 तक मृतक दो दिन से था गायब, परिजनों ने कोतवाली में करा रखी थी गुमशुदगी - मौके पर एएसपी, दो थानों की पुलिस,
दो दिन से लापता कारीगर का शव थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकबरपुर जमीमा से पास बाग में मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक हलवाई की दुकान पर कारीगर था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी, दो थानों की पुलिस, सर्विलांस, फारेंसिक टीम व डाग स्क्वायड पहुंच गई। पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सोमवार सुबह टी प्वाइंट से अकबरपुर जमीमा जाने वाले रास्ते पर चन्दौसी निवासी अर्जुन लाला के बाग में युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। बटाईदार मुकेश सुबह उड़द की फसल देखने गया था। उसने शव बाग में देखा तो इसकी सूचना गांव के प्रधान दिलशाद को दी। इसके बाद थानाध्यक्ष बनियाठेर मोहित चौधरी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह व एसएसआई सदाकत अली भी वहां पहुंच गए। मृतक के बाएं हाथ पर डमरू का टैटू बना हुआ था। जबकि, 13 अक्तूबर को संभल गेट निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र भगवानदास निवासी संभल गेट ने अपने भाई पुष्पेंद्र 23 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसमें हाथ पर डमरू का टैटू बने होने की जानकारी दी थी।
इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर एएसपी, दो थानों की पुलिस, सर्विसलांस, फारेंसिक टीम व डाग स्क्वायड आदि पहुंच गया। जिसने साक्ष्य एकत्रित किए। मौके से सोडे की बोतल, एक छुरी, कुछ दूरी पर एक शराब की बोतल बरामद किया गया। गले से ऊपर का हिस्ता पूरी तरह क्षत- विक्षत था। जबकि गले से नीचे के हिस्सा सही था। कुछ ही दूरी पर मृतक की शर्ट पड़ी हुई थी। मृतक के बड़े भाई जीतू ने बताया कि हम दोनों तहसील तिराहे पर काम करते हैं। भाई 12 अक्तूबर की शाम सात बजकर नौ मिनट पर बाइक से चला आया था। जबकि नौ बजे घर पहुंचा तो पुष्पेंद्र नहीं था, सोचा कि रामबाग में लगे मेले में चला हो गया। सुबह तक नहीं आया तो उसकी तलाश की, न मिलने पर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी काजल, मां मालादेवी समेत अन्य परिजन आ गए। जिनमें शव को देखकर कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे दो बच्चे व पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
-----------------------------
टी प्वाइंट से अकबरपुर के रास्ते पर बाग से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शिनाख्त के बाद शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के खुलासे के लिए टीम गठित की गई है। शीघ्र हत्या का खुलासा किया जाएगा।
- श्रीश्चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक, संभल
--------------------------
हत्या क्यों और किसने की है, इसकी जांच में जुटी पुलिस
चन्दौसी। दुकान स्वामी ने बताया कि पुष्पेंद्र दो दिन पूर्व की दुकान पर काम करने आया था। वह 12 अक्तूबर की शाम बाइक से सात बजकर नौ मिनट पर निकला था। निकलने से पहले उसने बाइक साफ की थी। कुछ दूर चलने पर उसे एक युवक मिला जो इसकी बाइक पर बैठा था। जिसकी धुंधली तस्वीर दुकान के सीसीटीवी कैमरे में आ रही थी, लेकिन सड़क के दोनों ओर दुकानों पर लगे कैमरे में तस्वीर स्पष्ट आएगी, इसके लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
---------------------
कहीं सुनियोजित तो नहीं थी हत्या
चन्दौसी। जिस तरह से पुष्पेंद्र की शहर से दूर ले जाकर बाग में हत्या की है। साथ ही मौके से जो सामान बरामद किया गया है। वह सुनियोजित हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। मृतक पुष्पेंद्र रोजाना घर से मोबाइल लाता था, लेकिन हत्या वाले दिन मोबाइल नहीं लाया था। उसका साथी युवक के साथ पीने आदि का प्रोग्राम पहले से ही तय था। घर वाले परेशान न करे इसीलिए वह संभवत मोबाइल नहीं लाया था।
--------------------
एक वर्ष पूर्व हुई थी दूसरे समुदाय के युवकों से मारपीट
चन्दौसी। मृतक पुष्पेंद्र खुश मिजाज था उसका किसी से कभी कोई विवाद नहीं हुआ है, लेकिन एक वर्ष दूसरे समुदाय के युवकों से मारपीट हुई थी। जिसमें पुष्पेंद्र व दूसरे पक्ष से एक युवक घायल हो गया था। पुष्पेंद्र के साथ दुकान से आगे बढ़कर कौन युवक बैठा यह जांच का विषय है। संभवत पुष्पेंद्र इसी युवक के साथ बाग में पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।