Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलMurder of Student in Ghaziabad Accused Rinku Arrested After Previous Rape Case

अंदर के लिए... फोटो-- धान की फसल काटने में मदद को गांव बुलाई थीं मां-बहन

गाजियाबाद में छात्रा की हत्या के आरोपी रिंकू के खिलाफ पहले से दुष्कर्म का मामला था। रिंकू को 12 दिन पहले जेल से रिहा किया गया था। हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के समय माँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 19 Sep 2024 07:42 PM
share Share

छात्रा की हत्या के आरोपी रिंकू के खिलाफ छह महीने पहले उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म प्रकरण में 23 फरवरी को केस दर्ज किया गया था। आरोपी 12 दिन पहले जेल से रिहा होकर घर आया था। उस मामले में आरोपी के मामा पप्पू पर रिंकू का सहयोग करने के आरोप लगे थे। रिंकू छह महीने पहले तक छात्रा के गाजियाबाद स्थित उनके घर में साथ ही रहता था। उसके पिता के साथ वह काम करता था और उनका ट्रैक्टर चलाता था। इसी दौरान उसने छात्रा को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में रिंकू के मामा पप्पू का भी नाम पुलिस की जांच में सामने आया था। बाद में पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था। अब फिर छात्रा के परिजनों ने रिंकू पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका के भाई के अनुसार घटना का समय 10 से साढ़े दस के बीच की है। करीब डेढ़ घंटे बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना क्यों दी। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

गाजियाबाद से धान काटने आ रही थीं मां और बेटी

मां व बेटी धान की फसल को काटने गाजियाबाद से गांव आ रही थीं। इस दौरान बुधवार देर रात हुई सनसनीखेज वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। छात्रा की गांव के खेत में धान की फसल पक चुकी थी, जिसके लिए उसने अपनी मां और बेटी मदद के लिए गाजियाबाद से गांव आ रहीं थीं।

दोनों प्राइवेट बस से बुधवार शाम करीब आठ बजे सौंधन में उतरीं और बारिश होने के चलते पुलिस चौकी के पास टिन शेड में खड़ी हो गईं। काफी देर बाद जब बारिश नहीं रुकी, तो मां ने बेटे को फोन किया। बेटा मां-बहन को बाइक पर बैठाकर जैसे ही गांव की ओर बढ़ा, एक कार ने उनका पीछा किया और उसके बाहन की हत्या कर दी गई। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि वे घटनास्थल पर मौजूद सभी साक्ष्यों और परिस्थितियों की बारीकी से जांच करा रहे हैं, ताकि इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई जा सके। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

यह हैं सुलगते सवाल

छात्रा, अपनी मां और भाई के साथ बाइक पर घर लौट रही थी। लेकिन उसके साथ मौजूद मां और भाई को निशाना नहीं बनाया गया। थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया कि सिर में लगी गोली पार निकल गई। जबकि सीने में लगी गोली अंदर ही फंस गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें