बुजुर्ग किसान की हत्या मामले में 15 से अधिक लोगों से पूछताछ
Sambhal News - हयातनगर थानाक्षेत्र के महोरा लखूपुरा गांव में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने 15 से अधिक लोगों से पूछताछ की है...

हयातनगर थानाक्षेत्र के महोरा लखूपुरा गांव में शनिवार रात घेर में सो रहे बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों समेत 15 से अधिक लोगों से पूछताछ कर ली है। गांव में लगे एक मात्र सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस ने खंगाली है लेकिन अभी कोई साक्ष्य हाथ नहीं लग पाया है। महोरा लखूपुरा निवासी 70 वर्षीय किसान राजेंद्र सिंह रोजाना की तरह शनिवार रात खाना खाने के बाद घर के बाहर घेर में सो रहे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। देर रात एक बजे सोते समय सीने में गोली मारकर वृद्ध की हत्या कर दी गई थी। बुजुर्ग किसान की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मृतक के बेटे रवेंद्र ने गांव के ही रंगरेश, उसके भाई कररु और पप्पू पर रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इन तीनों के साथ ही मृतक के परिजनों समेत 15 से अधिक लोगों से पूछताछ कर ली है। गांव में एकमात्र स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस खंगाल चुकी है लेकिन पुलिस को अभी कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगा है। जिन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है,उनके अलावा मृतक के परिजन व कई संदिग्ध लोगों के मोबाइल की सीडीआर खंगालने में जुट गई है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम जांच में जुटी हैं, जो तथ्य हाथ लगेंगे, उनके आधार पर पुलिस टीम कार्य कर जल्द हत्याकांड का खुलासा करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।