Murder of Elderly Farmer in Mahora Lakhupura Police Intensifies Investigation बुजुर्ग किसान की हत्या मामले में 15 से अधिक लोगों से पूछताछ, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMurder of Elderly Farmer in Mahora Lakhupura Police Intensifies Investigation

बुजुर्ग किसान की हत्या मामले में 15 से अधिक लोगों से पूछताछ

Sambhal News - हयातनगर थानाक्षेत्र के महोरा लखूपुरा गांव में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने 15 से अधिक लोगों से पूछताछ की है...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 2 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग किसान की हत्या मामले में 15 से अधिक लोगों से पूछताछ

हयातनगर थानाक्षेत्र के महोरा लखूपुरा गांव में शनिवार रात घेर में सो रहे बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों समेत 15 से अधिक लोगों से पूछताछ कर ली है। गांव में लगे एक मात्र सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस ने खंगाली है लेकिन अभी कोई साक्ष्य हाथ नहीं लग पाया है। महोरा लखूपुरा निवासी 70 वर्षीय किसान राजेंद्र सिंह रोजाना की तरह शनिवार रात खाना खाने के बाद घर के बाहर घेर में सो रहे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। देर रात एक बजे सोते समय सीने में गोली मारकर वृद्ध की हत्या कर दी गई थी। बुजुर्ग किसान की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मृतक के बेटे रवेंद्र ने गांव के ही रंगरेश, उसके भाई कररु और पप्पू पर रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इन तीनों के साथ ही मृतक के परिजनों समेत 15 से अधिक लोगों से पूछताछ कर ली है। गांव में एकमात्र स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस खंगाल चुकी है लेकिन पुलिस को अभी कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगा है। जिन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है,उनके अलावा मृतक के परिजन व कई संदिग्ध लोगों के मोबाइल की सीडीआर खंगालने में जुट गई है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम जांच में जुटी हैं, जो तथ्य हाथ लगेंगे, उनके आधार पर पुलिस टीम कार्य कर जल्द हत्याकांड का खुलासा करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।