Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMunicipality Wins State Awards for Cleanliness Under Swachh Bharat Mission

स्वच्छता ही सेवा कैटेगरी में संभल नगर पालिका ने जीते दो राज्य स्तरीय पुरस्कार

Sambhal News - नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2024 के तहत 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में दो राज्य स्तरीय पुरस्कार जीते हैं। स्वच्छता जन भागीदारी और क्लीननेस टारगेट यूनिट श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए ये...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 4 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता ही सेवा कैटेगरी में संभल नगर पालिका ने जीते दो राज्य स्तरीय पुरस्कार

नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2024 के तहत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो राज्य स्तरीय पुरस्कार अपने नाम किए हैं। नगर पालिका को स्वच्छता जन भागीदारी और क्लीननेस टारगेट यूनिट (सीटीयू) श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह उपलब्धि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी के नेतृत्व में किए गए नवाचारों और अथक प्रयासों का नतीजा है। नगर पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी के कुशल नेतृत्व में शहर की स्वच्छता व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। कचरा निस्तारण, सफाई व्यवस्था, और कूड़ा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, जन जागरूकता अभियान, और वेस्ट मैनेजमेंट को प्राथमिकता दी गई। पालिका ने सीटीयू के तहत शहर के कूड़ा स्थलों को सेल्फी प्वाइंट में बदलने की अनूठी पहल की। पातलेश्वर मंदिर, चंदौसी चौराहा, पीडब्लूडी गेट और चौधरी सराय चौराहा को “वेस्ट टू वंडर” मॉडल के तहत नया रूप दिया गया, जिससे शहर की खूबसूरती में चार चांद लग गए। स्वच्छता जन भागीदारी श्रेणी में नगर पालिका ने प्लास्टिक उन्मूलन, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, और गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण को बढ़ावा दिया। बाइक रैली, जनजागरूकता अभियान, और सफाई अभियान के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। सीटीयू श्रेणी व स्वच्छता जन भागीदारी श्रेणी में तीसरा स्था न मिला है। नगर निकाय निदेशालय की तीन वर्षों की प्रभावी मॉनिटरिंग के बाद यह पुरस्कार दिया जा रहा है। 4 अप्रैल को नगर निकाय प्रतिनिधियों को निदेशायल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। संभल की इस उपलब्धि ने नगर पालिका को स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है।

इन नगर पालिकाओं को मिला पुरस्कार

सीटीयू श्रेणी में विजेता:

गजरौला नगर पालिका - प्रथम स्थान

सांडी नगर पालिका - द्वितीय स्थान

संभल नगर पालिका - तृतीय स्थान

स्वच्छता जन भागीदारी श्रेणी में विजेता:

अमरोहा नगर पालिका - प्रथम स्थान

गोला गोकर्णनाथ नगर पालिका - द्वितीय स्थान

संभल नगर पालिका - तृतीय स्थान

स्वच्छता अभियान सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, यह एक जन आंदोलन है। हमने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। नगर पालिका की इस उपलब्धि में नागरिकों की भागीदारी भी सराहनीय रही है। आने वाले समय में और बेहतर कार्य किए जाएंगे।

- डॉ. मणिभूषण तिवारी, ईओ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें