अतिक्रमण में ध्वस्त किए गई दुकानों के दुकानदारों को नगर पालिका दोबारा दुकानें दे रही
Sambhal News - नगर पालिका अतिक्रमण के दौरान ध्वस्त की गई दुकानों के दुकानदारों को फिर से दुकानें देने जा रही है। सभासदों ने कर निरीक्षक से धरोहर राशि और सर्किल रेट के अनुसार राशि जमा कराने की मांग की है। नगर पालिका...

अतिक्रमण में ध्वस्त किए गई दुकानों के दुकानदारों को नगर पालिका दोबारा दुकानें दे रही है। इसको लेकर सोमवार को सभासदों ने कर निरीक्षक से एक मुश्त धरोहर राशि व साइज व सर्किल रेट के अनुसार दुकानदारों से जमा कराए जाने की मांग की है। सभासदों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में गलत तरीके से नाले व रेलवे की जगह पर बनी दुकानों को अतिक्रमण अभियान के दौरान ध्वस्त कर दिया गया था। नगर पालिका ने उस समय ऐसे दुकानदारों को दुकान दिए जाने का वायदा किया था। 29 मार्च को हुई नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभी सभासदों ने पालिका आय में वृद्धि के लिए इन दुकानों से किराया सर्किल रेट के अनुसार लेने व अनुबंध करते समय दी हुई जगह के बदले में एक मुश्त धरोहर राशि, जमानत राशि जमा कराने का प्रस्ताव रखा गया था, जो सर्व सम्मति से पास हो गया था। ऐसे में इन दुकानदारों व अन्य भवनों पर काबिज लोगों से सर्किल रेट और दी गई जगह के आधार पर जमानत, धरोहर राशि जमा कराई जाए। यह धनराशि कम से कम दो लाख रूपये हो। ज्ञापन सौंपने वालों में शिवकुमार सैनी, सचिन रस्तोगी,नवकांत देव, शहबाज खां उर्फ अन्ना, अमन कोरी, कोमल रानी, निशांत शर्मा आदि सभासद शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।