नगर पालिका ने शुरु कराया दुकानों का निर्माण कार्य
Sambhal News - नगर पालिका ने गोविंद बल्लभ पंत जूनियर हाईस्कूल में दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया है। पहले अतिक्रमण हटाने के बाद रास्ते की ओर से दरवाजा निकालकर निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिलाधिकारी की मंजूरी के...
नगर पालिका ने गोविंद बल्लभ पंत जूनियर हाईस्कूल में दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया है। इसके लिए रास्ते की ओर से दरवाजा निकालकर काम शुरू कर दिया गया है। वहीं शहर में लोग स्वयं ही कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाते नजर आए। नगर पालिका कार्यालय के सामने नाले पर करीब एक दर्जन दुकानें थी। जिनकों नगरपलिका की जेसीबी ने पिछले दिनों ध्वस्त कर दिया था। विरोध करने पर नगरपालिका ने पीछे हटाकर दुकान क निर्माण करा जाने का आश्वासन दिया था। दस दौरान नगरपलिका ने कई बार जेसीबी से स्कूल की दीवार गिराकर निर्माण करना चाहा। शिक्षा विभाग के विरोध के चलते ऐसा नहीं हो सका। तीन दिन पूर्व जिलाधिकारी ने रात में निरीक्षण किया और दुकान बनाने के लिए हरी झंडी दे दी। जिसके चलते शुक्रवार को निर्माण कार्य शुरु हो गया। नगरपालिका ने दीवार में दरवाजा निकालकर दीवार के पीछे निर्माण कार्य शुरु कर दिया है। जब दुकानो का निर्माण हो जाएगा तो दीवार ध्वस्त कर दी जाएगी। वहीं शुक्रवार को नगरपालिका ने भले ही अतिक्रमण अभियान नही चलाया हो, लेकिन सीकरी गेट,सीता रोड व स्टेशन रोड पर लोग स्वयं ही अतिक्रमण ध्वस्त करते देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।