Municipality Approves 136 Crore Budget for Urban Development संभल में विकास को मिली रफ्तार, बोर्ड बैठक में 136 करोड़ का बजट पास, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMunicipality Approves 136 Crore Budget for Urban Development

संभल में विकास को मिली रफ्तार, बोर्ड बैठक में 136 करोड़ का बजट पास

Sambhal News - नगर पालिका परिषद की बैठक में शहर विकास के लिए 136 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। इसमें जल आपूर्ति, सफाई, और धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर ध्यान दिया गया। बैठक में कई प्रस्तावों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 30 March 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
संभल में विकास को मिली रफ्तार, बोर्ड बैठक में 136 करोड़ का बजट पास

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में शहर विकास को नया आयाम देने के लिए 136 करोड़ रुपये से अधिक के बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। शनिवार को पालिका सभागार में चेयरमैन आसिया मुशीर की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए वित्तीय बजट पास किया गया, जिससे शहर के विभिन्न विकास कार्यों को गति मिलेगी। बैठक के दौरान कई प्रस्तावों पर सभासदों में तीखी बहस भी देखने को मिली, खासकर असिस्मेंट फीस को 50 से बढ़ाकर 70 करने और नामांतरण शुल्क को 100 से 150 करने के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। हालांकि, विचार-विमर्श के बाद सभी 34 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बजट में धार्मिक तीर्थों व कूपों के सौंदर्यीकरण, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, सफाई व्यवस्था, ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह योजना शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगी और शहर के समग्र विकास को नया स्वरूप देगी। बैठक में अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी, आसिफ अली, कार्तिक यादव, महिपाल सिंह, अमन वर्मा, मोहम्मद शौकीन, इब्राहिम, गौहर अली, वेदप्रकाश, राजेन्द्र सिंह, चंचल गुप्ता, मंजू देवी, महावीर सिंह, कुसुम सैनी, गगन वार्ष्णेय, गुलजार समेत 33 सभासद उपस्थित रहे।

प्रमुख बजट प्रावधान:

जल आपूर्ति व्यवस्था : 7 करोड़

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व सफाई कार्य : 18 करोड़

पौराणिक स्थलों और कूपों का पुनरुद्धार : 15 करोड़

निर्माण कार्य : 35 करोड़

नगर सफाई व्यवस्था : 35 करोड़

वर्षा ऋतु से पहले नालों की सफाई : 50 लाख

नगर की लाइट व्यवस्था सुधार : 2 करोड़

चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं नामकरण : विशेष प्रावधान

सत्यव्रत पुलिस चौकी के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी इन दिनों प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। शनिवार को नगर पालिका में हुई बोर्ड की बैठक में सत्यव्रत पुलिस चौकी के प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा मोहल्ला दीपासराय चौक स्थित पुलिस चौकी की स्थापना, तश्तपुर बाहर चुंगी में थाना आवासीय भवन का निर्माण, तथा रायसत्ती स्थित नवीन थाना बनाये जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बोर्ड द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकृति दी गई।

राष्ट्रीय नायकों के नाम पर हो शहर के चौराहे

शहर के सभासदों ने शनिवार को बोर्ड की बैठक में शहर के सौंदीर्यकरण को लेकर प्रस्ताव रखे। जिसमें उन्होंने शहर के हल्लू सराय चौक की साफ सफाई कर उसका नाम महाराणा चौक व महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापति करना, चन्दौसी चौराहे पर पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति की स्थापना, कोतवाली के बराबर बन रहे पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति उद्यान, शंकर कालेज चौराहे पर अहिल्याबाई होल्कर, हिंदूपुराखेड़ा या नखासा चौराहे पर मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मूर्ति स्थापित करने की मांग उठाई।

बोर्ड की बैठक में प्रतिनिधियों को बैठक से रखा बाहर

नगर पालिका परिषद के सभागार में शनिवार को बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी अध्यक्ष व सभासदों के प्रतिनिधियों को सभागार से बाहर रखा गया। चेयमैन के प्रतिनिधि को बोर्ड की बैठक से बाहर रखा गया। जिससे कुछ सदस्यों में नाराजगी भी देखी गई। वहीं कुछ मुस्लिम सभासदों ने रमजान माह में बोर्ड की बैठक आयोजित करने पर आपत्ति दर्ज की। कुछ सभासदों ने बोर्ड की बैठक को प्रत्येक दो माह में कराने की मांग रखी।

वर्जन-

तीर्थों व कूपों के सौंदर्यीकरण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, आधारभूत संरचनाओं, राष्ट्रीय नायकों के नाम पर चौराहों का सौंदर्यीकरण कराए जाने समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद बोर्ड ने मोहर लगाई। जिसके बाद संभल का विकास अब और तेज़ रफ्तार पकड़ने वाला है। इस ऐतिहासिक बजट से शहर में बेहतर बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

- डा. मणिभूषण तिवारी, ईओ, नगर पालिका परिषद, संभल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।