टॉमी हुआ गायब, तो तलाश कराने को हो रही मुनादी
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा का कुत्ता टॉमी 21 अक्टूबर को गुम हो गया। उसकी तलाश में नगर में लाउडस्पीकर से मुनादी कराई गई और टॉमी को ढूंढने वाले को 2000 रुपये ईनाम की घोषणा की गई। टॉमी के...
नगर पालिका परिसर से अधिशासी अधिकारी (ईओ) का टॉमी (कुत्ता) गुम हो गया। टॉमी की गुमशुदगी को लेकर अधिशासी अधिकारी की ओर से नगर में लाउडस्पीकर से मुनादी कराते हुए ढूढंने वाले को दो हजार रुपये ईनाम की भी घोषणा की जा रही है। मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 21 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा के पालिका परिसर में बने आवास से उनका टॉमी लापता हो गया। आसपास तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। इसके बाद पालिका दफ्तर के आसपास लगे सीसीटीबी कैमरों की मदद से तलाश शुरू की गई, लेकिन इसके बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। अधिशासी अधिकारी ने अपने टॉमी को ढूंढने के लिए अनोखा प्रयास किया। लाउडस्पीकर से नगर के बाजारों समेत गली-मोहल्लों में मुनादी कराई गई। टॉमी को ढूंढकर लाने वाले को दो हजार रुपये की राशि बतौर ईनाम दिए जाने की भी घोषणा की गई। मामला पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा ने बताया कि 21 अक्तूबर को टॉमी पालिका परिसर में ही घूम रहा था। अचानक वह लापता हो गया। काफी तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसको लेकर नगर में मुनादी भी कराई गई। उन्होंने बताया कि टॉमी से उनका व परिवार का खास लगाव था। उसके गुम होने के बाद दुखी महसूस कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।