अधिशासी अधिकारी को किया सम्मानित
Sambhal News - नगर पालिका सभागार में रविवार को सफाई कर्मचारी संघ का सम्मान समारोह हुआ। इस दौरान ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया। संघ के पदाधिकारियों ने...
नगर पालिका सभागार में स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के तत्वावधान में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही अपने विचार व्यक्त किए। ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने कहा कि पिछले वर्षों से लंबित कई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया गया है। उन्होंने संविदा सफाई कर्मियों की पीएफ, एरियर और वर्दी जैसी आवश्यकताओं को शासनादेश के अनुसार पूरा कराने का आश्वासन दिया। संघ के प्रमुख पदाधिकारियों, जिनमें विनोद सहदेव, विपिन कुमार, शेरू, अजय सहदेव ने ईओ का आभार प्रकट किया। उन्होंने नगर पालिका के चेयरमैन पति मुशीर तरीन की भी सराहना की। इस दौरान ममता, बीना, गुड्डो, बबीता, रेखा, और कधीया चौधरी, संदीप, कुंदर चौहान, विजय कुमार, विनोद कुमार, धर्मरूप, गौरी शंकर, देवा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।