जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया मदर-डे
Sambhal News - रविवार को जिलेभर में मदर-डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों और शिक्षण संस्थानों ने कार्यक्रम आयोजित किए। स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विचार गोष्ठी में मां को...

जिलेभर में रविवार मदर-डे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों व शिक्षण संस्थानों में मातृ दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां एक ओर स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया, वहीं समाजसेवियों और शिक्षकों ने अपने वक्तव्यों में मां को ईश्वर से भी ऊपर बताते हुए कहा कि मां जीवन की पहली गुरु होती है, जो बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ देना जानती है। हिंदू जागृति महिला मंच के तत्वावधान में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी का आयोजन शहर के दुर्गा कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच की प्रदेश अध्यक्ष नेहा मलय ने की, जबकि संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता ने किया।
गोष्ठी की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर सुनीता यादव ने मां की महिमा में भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी आशा गुप्ता ने कहा कि मां का स्थान ईश्वर से भी ऊपर होता है। वह बच्चे की पहली गुरु, सहेली और मार्गदर्शक होती है, जो हर परिस्थिति में ढाल बनकर खड़ी रहती है। प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता ने कहा कि मातृ दिवस हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि हम वर्ष के अन्य दिनों में मां के लिए क्या कर सकते हैं। इस दौरान सुमन शर्मा, निधि दीक्षित, प्रिया रस्तौगी, पुष्टि वार्ष्णेय, वैष्णवी दिवाकर, चारु यादव, निशा शर्मा, ज्योति गुप्ता और नीरू चाहल शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।