कल्कि धाम में गूंजी गुरुवाणी, दशम ग्रंथ का किया पाठ
Sambhal News - ऐंचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम में मासिक सत्संग का आयोजन हुआ, जहां आचार्य प्रमोद कृष्णम मौन साधना में रहे। महामंडलेश्वर स्वामी हरमनोजदास ने भूमि की पवित्रता पर प्रकाश डाला। स्वामी कल्याण देव ने कल्कि...

ऐंचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम में मंगलवार को मासिक सत्संग का आयोजन हुआ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम मौन साधना में रहे, इसलिए आशीर्वचन अन्य संतों ने किया। मासिक सत्संग में प्रवचन करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरमनोजदास ने कहा कि यह भूमि अत्यंत पवित्र है। इस भूमि पर देश के अनेकों तपोनिष्ठ संतों के चरण पड़ चुके हैं। इस भूमि की रज ही चन्दन के समान है। इस भूमि के दर्शन मात्र से ही जन्म जन्मांतर के कष्टों का निवारण हो जाता है। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याण देव ने कहा कि कल्कि धाम विश्व को दिशा देगा। सनातन धर्म की पुर्नस्थापना के इस युग में कल्कि धाम धर्म पुर्नस्थापना का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर गुरु गोविन्द सिंह द्वारा कल्कि नारायण की स्तुति में रचित सवैयों का गायन भी सिख संगत द्वारा किया गया। कल्कि धाम सेवा समिति के स्वागत अध्यक्ष मणिन्द्र जैन, सुधीर चाहल, लवकुश शर्मा, सुधीर त्यागी, खिलेंद्र सिंह, हेमंत सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।