Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलMobile company sales manager died in an accident in Chandausi

चन्दौसी में मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर की हादसे में मौत

कोतवाली चन्दौसी क्षेत्र के गांव पतरौआ मार्ग पर गांव पतरौआ और नेहटा के बीच शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 16 Oct 2020 11:41 PM
share Share

कोतवाली चन्दौसी क्षेत्र के गांव पतरौआ मार्ग पर गांव पतरौआ और नेहटा के बीच शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर की मौत हो गई। सूचना पाकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने शव कब्जे कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

नगर के मोहल्ला कागजी जलकल विभाग के निकट निवासी अमित शर्मा (35) पुत्र रमेश पाल शर्मा एक मोबाइल कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था और परिवार का भरण पोषण कर रहा था। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अमित अपनी पत्नी सलोनी से बहजोई जाने की बात कह कर बाइक से घर से निकला। देर शाम करीब साढ़े छह बजे अमित बहजोई से लौट रहा था। कोतवाली चन्दौसी क्षेत्र के गांव पतरौआ और नेहटा के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की नजर पड़ी तो अमित की जेब से मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए और युवक को घायलावस्था में नगर के पथरा मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गए। जहां से सरकारी अस्पताल भेज दिया। सरकारी अस्पताल में चिकित्साधिकारी ने अमित को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मासूमो के सिर से उठा पिता का साया

सड़क हादसे में अमित शर्मा की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मौत की खबर जब घर पहुंची तो कोहराम मच गया। पत्नी सलोनी रो-रोकर सुधबुध खो बैठी। अमित के एक मासूम बेटा और एक बेटी गौरी है। हादसे ने मासूमों के सिर से पिता का साया छीन लिया। परिजनों को बिलखता देख अस्पताल में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। अमित के पिता रमेश पाल शर्मा नगर पालिका चन्दौसी से सेवानिवृत हुए हैं। पालिका कर्मियों ने भी अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें