ढाई साल बाद भी हैदराबाद से नहीं लौटा युवक, रिपोर्ट दर्ज
Sambhal News - हयातनगर थाना क्षेत्र के मंगलपुरा निवासी सुहैल अंसारी को मोहल्ले के चार लोगों ने रुई भरने का काम कराने का झांसा देकर हैदराबाद ले गए थे। कुछ महीने बाद चारों लोग लौट आए लेकिन सुहैल नहीं आया। उसकी बहन...

हयातनगर थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मंगलपुरा निवासी युवक को ढ़ाई वर्ष पहले मोहल्ले के ही चार लोग रुई भरने का काम कराने का झांसा देकर हैदराबाद ले गए थे, कुछ महीनों बाद खुद तो लौट आए लेकिन वह युवक उनके साथ नहीं था। परिजनों ने जानकारी की तो टालमटोल करते रहे। युवक की बहन ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलपुरा निवासी सुल्ताना ने रविवार को थाने में मोहल्ले के इरफान, हबीब, शाकिर और रईश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सुल्ताना ने पुलिस को बताया कि उसके भाई सुहैल अंसारी को मोहल्ले के चारों लोग 14 जनवरी 2023 को रुई भरने का काम कराने के लिए हैदराबाद ले गए थे। कुछ महीनों बाद चारों लोग वापस आ गए लेकिन उसका भाई नहीं लौटा। पूछने पर टालमटोल करते रहे, लेकिन आज तक उसका कोई पता नहीं लगा। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।