Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMissing Woman Rescued by Bihar Police from Gangheta Village

बिहार की महिला को बरामद कर ले गई पुलिस

Sambhal News - बिहार के सहरसा जिले से लापता हुई एक महिला को मंगलवार को कैलादेवी के गंगहेटा गांव से पुलिस ने बरामद किया। महिला को एक सप्ताह पहले एक ग्रामीण द्वारा खरीदा गया था और तब से वह उसके घर में रह रही थी। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 8 Jan 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सहरसा जिले से लापता हुई एक महिला को मंगलवार को कैलादेवी के गंगहेटा गांव से पुलिस ने बरामद किया। महिला को एक सप्ताह पहले गांव के एक ग्रामीण द्वारा खरीदा गया था और तब से वह उसके घर में रह रही थी। बिहार राज्य की पुलिस के अधिकारियों ने गुमशुदगी के आधार पर मंगलवार को गांव पहुंचकर महिला को बरामद किया और उसे अपने साथ सहरसा लेकर चली गई। कैलादेवी थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया कि एक हफ्ते पहले महिला को एक ग्रामीण द्वारा घर लाया गया था, और इस दौरान महिला के लापता होने की रिपोर्ट बिहार में दर्ज की गई थी। बाद में, बिहार पुलिस ने गुमशुदगी के मामले में जांच शुरू की और महिला को ग्रामीण के घर से बरामद किया। पुलिस के अनुसार अब महिला को बिहार ले जाया गया है, जहां उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ मामले की और जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें