Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMG College Hosts Special 7-Day NSS Camp Emphasizing Community Service

एमजीएम कालेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

Sambhal News - एमजीएम कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा के साथ हुआ। डॉ. आनंद कुमार सिंह ने NSS के उद्देश्य समझाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 23 Feb 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
एमजीएम कालेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

एमजीएम कालेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसी विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सात दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा को विस्तार से समझाया। शनिवार को एमजीएम कालेज में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें स्वयं सेविका कनक, शगुन, पूजा, पायल, वर्षा ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। डॉ. आनंद कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं लक्ष्य को विस्तार से समझाया। डॉ जोहरा जबी ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की सेवा करने का मंच है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेमपाल सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से समझाते हुए कहा कि हम सभी को बस्ती के निवासियों और समाज को कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिदिन नवीन संदेश देना है। डॉ. रोहित अग्रवाल सच्चे स्वयंसेवक बनने के लिए हम सभी को जागरूक रहना होगा। कार्यक्रम में निधि हेमलता, मुस्कान, मोहम्मद अनस, मोहम्मद अरबाज ने हम होंगे कामयाब गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका टीना राणा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी सौरभ कुमार एवं समस्त स्वयंसेवक सेविका मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें