कार की टक्कर से मेडिकल संचालक की मौत
Sambhal News - संभल के नखासा थाना इलाके में बिलारी मार्ग पर बाइक सवार को स्विफ्ट डिजायर ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो...
संभल के नखासा थाना इलाके में बिलारी मार्ग पर बाइक सवार को स्विफ्ट डिजायर ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। अस जिसको डायल 112 से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया । इलाज को जाते समय मेडिकल संचालक ने दम तोड़ दिया।
मंगलवार की देर शाम सिरसी के मोहल्ला सादक सराय निवासी मोहम्मद अली ग्राम हजरतनगर गढ़ी से बाइक से सिरसी आ रहा था। जैसे ही वह मजार के पास मोड़ पर आया। तभी सिरसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। जिससे पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई और घायल को जिला अस्पताल ले गई। कार सवार गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद अली अपने घर के पास ही मेडिकल चलाता है। जिला अस्पताल में घायल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया। इलाज को ले जाते समय मेडिकल संचालक ने दम तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।