Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMassive Kanwariya Processions Fill Highways and Streets with Devotional Chants

बम-बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा शहर

Sambhal News - बदायूं और रामपुर के कांवड़ियों का बड़ा जत्था मंगलवार को हाईवे और शहर की सड़कों पर देखा गया। कांवड़ियों ने बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए गंगाजल भरकर राजघाट से वापसी की। महा शिवरात्रि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 26 Feb 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
बम-बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा शहर

हाईवे व शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में कांवड़ियों का कारवां दिन भर गुजरता रहा। कांवडिए बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे लगाते चल रहे थे। हाईवे पूरी तरह से माहौल शिवमय दिखाई दे रहा था। हाईवे व शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में मंगलवार को कांवड़ियों के जत्थे दिन भर गुजरते रहे। बम-बम भोले और हर-हर महादेव का जयघोष गूंज रहा है। इसलिए वातावरण पूरी तरह से शिवमय दिखाई दे रहा था। हाईवे पर भी बम-बम भोले की गूंज ही सुनाई दे रही है। बुधवार को महा शिवरात्रि पर्व है। इसीलिए काफी संख्या में गंगाजल भरकर लौटने वाले कांवड़ियों के जत्थों का शहर से होकर गुजरने का सिलसिला जारी रहा। दिन भर बम-बम भोले के जयघोष के साथ एक के बाद एक कांवड़ियों के जत्थे निकलते दिखाई दिए। भगवान शिव के भजनों पर झूमते-नाचते कांवड़िये आगे बढ़ रहे थे। वहीं दूसरी ओर कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस भी सड़कों पर तैनात दिखाई दिए। हालांकि कांवडियों के कांवड लाने के चलते रूट डायवर्जन कर दिया गया था। इसके बाद भी गाहे-बगाई वाहन हाईवे पर आते दिखाई दे रहे थे।

बदायूं, रामपुर के कांवड़ियों ने राजघाट से भरा जल

बदायूं, रामपुर समेत आसपास कई स्थानों के कांवड़ियों ने मंगलवार की सुबह राजघाट गंगा से कांवड़ में गंगाजल भरा। गंगा स्नान कर विधिवत पूजन किया। हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए अपनी मंजिल की ओर रवाना हुए। जत्थे के आगे चल रहे डीजे की धुन पर कांवड़ियों ने जमकर डांस भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें