मुख्यमंत्री आरोग्य मेले 2663 ने कराया उपचार
Sambhal News - जिले में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ, जिसमें 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2663 मरीजों का उपचार किया गया। बुखार, खुजली और दमा से संबंधित मरीज अधिक थे। 119 आयुष्मान गोल्डन कार्ड...

जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व 5 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 2663 मरीजों का उपचार किया गया। मेले में मौसम बीमारी बुखार, खुजली, दमा से संबंधित मरीज ज्यादा आए। वहीं जिले भर में 119 लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड तथा 101 आभा आईडी बनाई गईं। गेहूं की कटाई, मड़ाई का सीजन चल रहा है। धूल उठने के कारण तथा मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते सर्दी, जुकाम और वायरल फीवर के मरीज बढ़ गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि रविवार को सभी मेला सत्रों पर 36 चिकित्सकों व 116 पैरामेडिकल स्टॉफ ने 2663 मरीजों का उपचार किया। इसमें 1062 पुरुष, 1021 महिला और 580 बच्चों का उपचार किया गया। सीएमओ ने बताया कि बुखार के 238, खुजली के 414, दमा के 257, शुगर के 66, हाई ब्ल्डप्रेशर के 70 तथा आंखों के 23 समेत अन्य रोगों के मरीजों की जांच कर दवा दी गई। बुखार से पीड़ित पांच लोगों की डेंगू जांच भी की गई। सभी निगेटिव पाए गए। इसके अलावा सभी पीएचसी पर आने वाले मरीजों में 306 लोगों को एक युद्ध नशे के विरूद्ध के तहत तंबाकू से होने नुकसान को लेकर जागरूक करते हुए तंबाकू छोड़ने की अपील भी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।