मां भगवती के भजनों पर देर रात तक नाचते झूमते रहे श्रद्धालु
नेहरू चौक के पास मां भगवती के विशाल जागरण में श्रद्धालुओं ने भक्ति के रस में डूबकर आराधना की। टी-सीरीज कलाकार नीतू तोमर और ओम सागर ने भजनों से समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पुत्र अखिलेश यादव...
नेहरू चौक के पास स्थित गार्डन में आयोजित मां भगवती के विशाल जागरण में पूरा क्षेत्र भक्ति रस में डूब गया। पूरी रात चले जागरण में श्रद्धालु मां भगवती की आराधना में नाचते-गाते और झूमते रहे। भक्ति के इस अद्भुत संगम में टी-सीरीज कलाकार नीतू तोमर और ओम सागर की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। जागरण का आयोजन गुरु बबली किन्नर व उसके साथी महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा हरिद्वार कोमल शर्मा द्वारा किया गया। जागरण से पूर्व बबली किन्नर, कोयल शर्मा, लवली किन्नर मुस्कान किन्नर ने बालिकाओं के साथ कलश यात्रा निकाली। शुभारंभ विधायक पुत्र अखिलेश यादव ने फीता काटकर किया। मां भगवती की आराधना के साथ गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें दिल्ली, सिकंदराबाद और बुलंदशहर से आए कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। नीतू ने आ जा मां, आ जा मां, एक बार मेरे घर आ जा मां... जैसे भावपूर्ण भजनों से मां भगवती को प्रसन्न किया।
ओम सागर ने हारा, हूं बाबा, तुझ पर भरोसा है.. की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबो दिया। गुरुवार सुबह भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख नेताओं और समाजसेवियों ने भाग लेकर मां का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में नगर चैयरमैन खुशबू प्रजापति, बबराला चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय, सुभाष गुप्ता, विनोद वार्ष्णेय, रेनू वार्ष्णेय, ब्लॉक प्रमुख पति आशीष यादव, कांग्रेस युवजन अध्यक्ष काजी हम्माद मुबीन समेत कई लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।