Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMan Claims to be Lady Doctor s Lover Consumes Poison in Ghazipur
खुद को महिला चिकित्साधिकारी का प्रेमी बताते हुए युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
Sambhal News - गाजीपुर जिले के युवक ने महिला चिकित्साधिकारी का प्रेमी बताते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन किया। पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उसकी हालत में सुधार हो रहा है। सीएमओ...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 3 Sep 2024 02:05 AM
अपने को एक महिला चिकित्साधिकारी का प्रेमी बताते हुए गाजीपुर जिले के एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। डायल 112 की पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। युवक की हालत में सुधार हो रहा है। इस बीच सूचना मिलने पर सीएमओ डॉ.तरन्नुम रजा ने भी सीएचसी पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले में गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।