रास्ते से हटने के विवाद में फायरिंग का आरोप, तहरीर
रजपुरा थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव में एक व्यक्ति ने रास्ते के विवाद में एक युवक पर गाली-गलौज और जान से मारने के इरादे से फायरिंग का आरोप लगाया है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। थाना प्रभारी ने...
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव जहानपुर निवासी ग्रामीण ने एक युवक पर रास्ते से निकलने को लेकर गली-गलौज कर जान से मारने की नीयत ने फायरिंग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव जहानपुर निवासी कुमरपाल पुत्र भूरे ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार देर रात पड़ोस के गांव वहट करन से मेला देखकर अपने गांव निवासी युवक की बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। इस दौरान गांव के ही उमेश और शंकर रास्ते में खड़े थे। जिनसे रास्ते से हटने के कहने पर दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे। जब विरोध किया तब अवैध तमंचा निकालकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं, थाना प्रभारी अमरपाल ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।