अब घर बैठे करें पीएम आवास के लिए सर्वे, मोबाइल पर प्रक्रिया आसान
Sambhal News - प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में बदलाव के तहत, अब पात्र लोग मोबाइल एप 'आवास प्लस' के माध्यम से स्वयं सर्वे कर सकेंगे। सर्वे रिपोर्ट ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सत्यापित की जाएगी। योजना के तहत पात्र...
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। अब पात्र लोग स्वयं मोबाइल एप के माध्यम से अपने आवास के लिए सर्वे कर सकेंगे। सर्वे की रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड होगी, जिसे ग्राम पंचायत सचिव की ओर से सत्यापित किया जाएगा। पात्रता सही पाए जाने पर आवास का लाभ सुनिश्चित होगा। पहली बार लाभार्थियों को स्वयं सर्वे करने का अधिकार दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गूगल प्ले स्टोर से आवास प्लस ऐप डाउनलोड कर पात्र व्यक्ति अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं। इसमें आधार कार्ड, बैंक खाता और वर्तमान आवास की स्थिति जैसी डिटेल भरनी होगी। सर्वे रिपोर्ट को ऐप पर सेव करने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी इसकी पुष्टि करेंगे। योजना के तहत पात्र लोगों को घर निर्माण के लिए ₹1.20 लाख रुपये की पहली किश्त दी जाती है और निर्माण पूरा होने पर इतनी ही धनराशि दूसरी किश्त के रूप में दी जाती है। इसके अलावा, जिला पंचायत राज विभाग की ओर से ₹12 हजार शौचालय निर्माण राशि और मनरेगा के तहत 10 दिन की मजदूरी भी दी जाती है। इस बार महंगाई को ध्यान में रखते हुए फंड में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। परियोजना निदेशक ज्ञान सिंह ने बताया कि पहले सर्वेयर हर घर तक नहीं पहुंच पाते थे, जिससे कई पात्र लाभार्थी वंचित रह जाते थे। नई एप आधारित प्रणाली से यह समस्या खत्म होगी। सरकारी कर्मचारी भी इस एप के माध्यम से सर्वे रिपोर्ट अपलोड करेंगे।
-कैसे करें खुद सर्वे?
. गूगल प्ले स्टोर से 'आवास प्लस' एप डाउनलोड करें।
. अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता और वर्तमान आवास की स्थिति भरें।
. सभी डिटेल भरने के बाद इसे एप पर सेव करें।
. रिपोर्ट ग्राम पंचायत अधिकारी की ओर से सत्यापित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।