Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलMajlis Held in Sirsi Lessons from Karbala and the Importance of Education

कर्बला इन्सानियत का दर्स देती है...

नगर पंचायत सिरसी के इमाम बारगाह में रविवार को मजलिस का आयोजन किया गया। खावर रजा ने मर्सिया पढ़ा और वसी असगर पाशा ने खिताब किया। मौलाना ने कहा कि कर्बला से इंसानियत का पाठ मिलता है और बच्चों को उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 9 Sep 2024 01:55 AM
share Share

नगर पंचायत सिरसी के इमाम बारगाह इमाम रजा मोहल्ला छकड़ियांन में रविवार को मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें खावर रजा और उनके साथियों ने मर्सिया पढ़ा। जबकि वसी असगर पाशा मुजफ्फर नगरी ने मजलिस को खिताब किया। मौलाना पाशा ने कहा कि इन्सानियत का दर्स कर्बला से मिलता है। कर्बला में हर किरदार सम्मिलित है। हजरत इमाम हुसैन अलैहे ने अपने घर और परिवार की कुरबानी देकर दीन और इन्सानियत को बचा लिया। उन्होंने आगे कहा कि हमे चाहिए के अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाएं। जिससे देश और समाज की सही ढंग से सेवा कर सकें। इस दौरान मौलाना सफी असगर, शोकी, मुसाहिब हुसैन नकवी, कंबर अब्बास, अदील, जिया अब्बास आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें