Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMajlis Held in Imam Barghah Emphasizing Education and Hard Work

तालीम ही एक मात्र रास्ता जिससे गरीबी हो सकती है दूर: मौलाना

Sambhal News - नगर पंचायत सिरसी के इमाम बारगाह मोहल्ला में एक मजलिस का आयोजन हुआ। मौलाना अकीलुल गरवी ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि मेहनत से गरीबी दूर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मजलिस हमारी कौम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
तालीम ही एक मात्र रास्ता जिससे गरीबी हो सकती है दूर: मौलाना

नगर पंचायत सिरसी के इमाम बारगाह मोहल्ला शर्की सादात में एक मजलिस का आयोजन किया गया। जिसमें मरसिया नदीम जाफरी व उनके साथियों ने पढ़ा। जबकि मजलिस को लंदन से आये प्रसिद्ध मौलाना अकीलुल गरवी ने संबोधित करते हुए कहा कि इल्म हासिल कीजिए जहालत को मिटाइए। तालीम ही एक रास्ता है जिससे गरीबी दूर हो सकती है। आज दुनिया के जो हालात हैं उसमे बड़ी तेजी के साथ बेरोजगारी बढ़ रही है। हमें कड़ी मेहनत करके उच्च शिक्षा प्राप्त करके मेहनत करके रोजी रोटी कमाई जाये। जिससे जो कार्य भी करें छोटा करें या बड़ा कार्य करें उसे अल्लाह के लिए करें खुदा पर ईमान रखें। मौलाना ने कहा कि मजलिसे हमारी कौम की यूनिवर्सिटी हैं यहां पर हर विषय की तालीम दी जाती है। मजलिस के अंत मे मौलाना ने हजरत ईमाम हुसैन अलैहे के मसायब बयान किये। इस अवसर पर बड़ी तादाद मे उलेमा ने शिरकत की। इस मौलाना मंजूर आलम जाफरी, सरकार आलम जाफरी, एडवोकेट अमिरुल हसन, तौकीर हैदर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें