Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMajlis and Shabbedari Organized at Imam Raza Imam Bargah in Sirsi

मौलाना काज़ी हुसैन रजा को दीनी खिदमात के लिए किया सम्मानित

Sambhal News - सिरसी के मौहल्ला चौधरियांन में इमाम रज़ा इमाम बारगाह में मजलिस और शब्बेदारी का आयोजन हुआ। विभिन्न अंजुमनों ने अपने कलाम प्रस्तुत किए। शबी हैदर और कमर रजा ने मौलाना काजी हुसैन रजा को सम्मानित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 3 Sep 2024 02:43 AM
share Share
Follow Us on

सिरसी के मौहल्ला चौधरियांन में स्थित इमाम रज़ा इमाम बारगाह में मंगलवार को मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस की समाप्ति के तुरंत बाद शब्बेदारी का आयोजन अंजुमन गुंचाएं इस्लाम के तत्वधान में किया गया। जिसमें स्थानीय अंजुमन ने अपने-अपने कलाम प्रस्तुत किए। शब्बे दारी समस्त रात्रि चलती रहीं। अनुमन सदर शबी हैदर व नायब सदर कमर रजा ने मौलाना काजी हुसैन रजा को दीनी खिदमात के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। शब्बेदारी का संचालन प्रसिद्ध नौहे खान जिया नसीर शोबी और शायर मासूम सिरसीवी ने किया। इस दौरान अंजुमन मुहाफिज-ए-अजा, अंजुमन जुल्फेकारे हैदरी, अंजुमन हुसैनी, अंजुमन गुलदस्ता-ए-हैदरी, रौनक-ए अजा, हाश्मी, बहारे अजा, अंजुमन हैदरी, गोहरे अजा, पंजेतनी, दासताने करबला, दिलदारे हुसैनी, फैज-ए-पंजेतन, कार वाने हुसैनी, सफ़ीना ए अजा, मिसम-ए-अजा आदि ने बेहतरीन कलाम प्रस्तुत किए। शब्बेदारी रविवार रात्रि आठ बजे प्रारंभ होकर सोमवार की सुबह आठ बजे समाप्त हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें