Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMahashivratri Preparations Intensify in Gunnor Temples with Special Arrangements for Devotees

महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर, शिवमय हुआ माहौल

Sambhal News - महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आते ही गुन्नौर क्षेत्र के शिवालयों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मंदिरों में सजावट, रंगाई-पुताई और रासलीला का आयोजन हो रहा है। भक्त गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर, शिवमय हुआ माहौल

महाशिवरात्रि का पावन पर्व नजदीक आते ही गुन्नौर क्षेत्र के शिवालयों में विशेष तैयारियां तेज हो गई हैं। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सजावट, रंगाई-पुताई और रासलीला की तैयारियां जोरों पर हैं। गुन्नौर के सैमला गुन्नौर शिव मंदिर, गुन्नौर पतली शिव मंदिर, गोठना शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में विशेष श्रृंगार और रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। मंदिरों में रंगाई-पुताई पूरी हो चुकी है, और भक्तों के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी शिव भक्त गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। शिवरात्रि के एक दिन पूर्व से ही सैमला गुन्नौर शिव मंदिर में रासलीला का आयोजन शुरू होगा, जहां भक्त श्रीकृष्ण की लीलाओं का आनंद लेंगे। मंदिर के पुजारियों कालीचरण यादव, प्यारेलाल उर्फ भगत जी, ओमपाल सिंह यादव, हरिओम यादव, राकेश यादव, भगवान सिंह यादव, दिनेश कुमार यादव, विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। गांव सैमला गुन्नौर में करीब 26 छोटे-बड़े मंदिर स्थित हैं, जो शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों से गुलजार रहेंगे। इस शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भजन संध्या और महाप्रसाद का भी आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें