पांच अप्रैल को निकलेगी महाराजा निषादराज की शोभायात्रा
Sambhal News - कैथल गेट तिलवाली गली में महाराजा निषादराज और महर्षि कश्यप तुरैहा समाज की बैठक हुई। बैठक में पांच अप्रैल को महाराजा निषादराज की शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। सभी को शिक्षा, स्वच्छता और आपसी...

कैथल गेट तिलवाली गली में महाराजा निषादराज, महर्षि कश्यप तुरैहा समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महाराजा निषादराज की शोभायात्रा पांच अप्रैल को निकाले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शोभायात्रा को निकाले जाने पर चर्चा की गई। साथ ही अपने-अपने बच्चों को शिक्षित बनाए जाने पर जोर दिया। बताया गया कि साथ लोगों में आपसी वैमनस्यता खत्म कर एकजुट होने तथा धर्म, संस्कृति के बारे में जानकारी देना, राष्ट्रवाद की अलख जगाकर शिक्षा, स्वच्छता, कमजोर लोगों को मजबूती देने पर जोर दिया गया। बैठक में कालीचरन, प्रेमदादा, वीरेंद्र कुमार तुरेहा, संजय कुमार, रमेश तुरेहा, मोहनलाल, प्रहलाद राय, डेविड कश्यप, रामबाबू, राकेश कुमार, नीरज कश्यप, महीपाल, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।