Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLove Triumphs Over Social Norms Young Couple Defies Family Opposition in Kaladevi Village

पंचायत में प्रेम की जीत: युवती ने थामा प्रेमी का हाथ, पहुंची उसके घर

Sambhal News - कैलादेवी क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग का अनोखा मामला, भरी पंचायत में प्रेमी का हाथ पकड़कर चली गई उसी के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 12 Jan 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on

कैलादेवी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का पड़ोस की युवती से कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सालभर पहले युवती के परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ा था, तो युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था। युवक जेल से छूटकर आया तो युवती का प्रेम और प्रगाढ़ हो गया। युवक को परिजनों ने बाहर भेज दिया लेकिन युवती भी परिवार को लेकर उसी क्षेत्र में पहुंच गई। कुछ दिन पहले युवती और युवक गांव में आए थे, मामले को निपटाने के लिए गांव में पंचायत बैठाई, तो पुलिस भी पहुंच गई। युवती ने भरी पंचायत में कहा कि वह प्रेमी के साथ रहेगी, जिस पर युवती के दादा ने उसका हाथ प्रेमी के हाथ में थमाया और प्रेमी के घर भेज दिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

थानाक्षेत्र के एक गांव में शनिवार को प्रेम-प्रसंग का ऐसा मामला सामने आया, जिसने पूरे गांव का ध्यान खींचा। पड़ोस में रहने वाले युवक और युवती का प्रेम-प्रसंग लंबे समय से चल रहा था। हालांकि, समाज और परिवार के विरोध के कारण यह प्रेम कहानी विवादों में घिर गई थी। करीब सालभर पहले, एक साथ पकड़े जाने पर युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद युवक को जेल भेज दिया गया। जेल से छूटने के बाद दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे। समाज और परिजनों के दबाव में युवक को दूसरे प्रदेश भेज दिया गया, लेकिन युवती ने हार नहीं मानी। वह अपने परिवार को लेकर उसी प्रदेश पहुंच गई, जहां युवक रह रहा था। कुछ दिन पहले युवक और युवती अपने गांव लौट आए। इसके बाद मामला फिर गर्मा गया। विवाद को सुलझाने के लिए शनिवार को गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत के दौरान युवती ने साफ शब्दों में कहा कि वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है। मामले की जानकारी मिलने पर डायल 112 और चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पंचायत में सभी पक्षों की बात सुनने के बाद युवती ने अपने प्रेमी का हाथ थामा और उसके साथ रहने की इच्छा जाहिर की, तो युवती के दादा ने भी इसका समर्थन किया। पंचायत के फैसले के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई। इस घटना ने गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है। जहां कुछ लोग युवती के साहस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं समाज का एक वर्ग इसे पारंपरिक मान्यताओं के खिलाफ बता रहा है। दूसरी तरफ, युवती के साहस और प्रेम की जीत ने यह साबित कर दिया कि दिलों का मेल किसी भी सामाजिक बंधन से ऊपर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें