महिला के साथ मारपीट, पुलिस को दी तहरीर
कोतवाली गुन्नौर के गांव सैंजना मुस्लिम की पायल ने पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि एक साल पहले रोहित से लव मैरिज की थी। उसके मामा-मामी ने शादी के बाद से उसे परेशान किया। हाल ही में चार लोगों ने...
कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव सैंजना मुस्लिम निवासी पायल पत्नी रोहित ने रविवार को पुलिस को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि एक साल पहले मैंने रोहित से लव मैरिज की थी। जिसके बाद से मेरे मामा-मामी शादी से खुशी नहीं थी। तभी वह आये दिन गाली-गलौज करते रहते हैं। रविवार की दोपहर वह अपने घर पर थी। तभी गांव निवासी चार लोग आए और गाली-गलौज करने लगे। जब इसका विरोध किया तो मारपीट कर दी। मारपीट होते देख आस पास के लोगों मौके की तरफ दौड़े। उन्हें आता देख सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।