Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLocal Residents Demand Engineering College to Enhance Education Opportunities

बबराला में इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग जोर पकड़ी, युवाओं के पलायन पर चिंता

Sambhal News - नगर के लोगों ने क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग की है ताकि युवा उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए अन्य शहरों में न जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 7 April 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
बबराला में इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग जोर पकड़ी, युवाओं के पलायन पर चिंता

नगर के लोगों ने क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने की पुरजोर मांग उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपील की है कि क्षेत्रीय युवाओं को उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए अन्य शहरों में भटकने की आवश्यकता न पड़े। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिसके कारण युवाओं को मजबूरी में बाहर के शहरों का रुख करना पड़ता है। इससे न केवल समय और संसाधन की बर्बादी होती है, बल्कि पढ़ाई का खर्च भी कई गुना बढ़ जाता है। मोनू वार्ष्णेय ने कहा कि यदि हमारे क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हो जाती है, तो यहां के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और पढ़ाई पर होने वाला खर्च भी कम होगा। संजय शर्मा ने बताया कि बबराला जैसे कस्बे में तकनीकी शिक्षा के साधनों की कमी के कारण शिक्षा का पिछड़ापन बना हुआ है। इसे दूर करने के लिए सरकार के साथ-साथ समाज के संपन्न वर्ग को भी आगे आना चाहिए। मांग का समर्थन करने वालों में बिपिन, सुरेश कुमार, प्रदीप, योगेन्द्र सिंह, किशनपाल, प्रमोद कुमार समेत अनेक स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें