Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLine Man Dies from Electric Shock During Repair Work Anger Over Power Department s Negligence

लाइन ठीक करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत

Sambhal News - बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से 25 वर्षीय लाइनमैन नरेश पाल की मौत हो गई। घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके से फरार हो गए, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 7 March 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
लाइन ठीक करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत

बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान करंट की चपेट में आने से लाइनमैन नरेश पाल (25) पुत्र राम प्रकाश की मौत हो गई। घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली घर में ताला लगाकर फरार हो गए, जिससे स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश है। अहरौला नौआबाद गांव निवासी नरेश पाल जुनाबई बिजली घर में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। रोज की तरह उसने बिजली संचालन से शटडाउन लेकर दबथरा हिमांचल गांव में बिजली लाइन की मरम्मत शुरू की। लेकिन इसी दौरान अचानक लाइन में करंट दौड़ गया, जिससे वह पोल से नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद नरेश को गंभीर हालत में जुनाबई सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिजली घर संचालक और कर्मचारियों की गलती से लाइन चालू कर दी गई, जिससे यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी डरकर बिजली घर में ताला लगाकर भाग गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने इस मामले में बिजली विभाग के दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।