कलमबंद हड़ताल पर डटे अधिवक्ता, 2 अप्रैल तक जारी रहेगा
Sambhal News - जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट की गिरफ्तारी का विरोध तेज हो रहा है। जिला बार एसोसिएशन के वकील कलमबंद हड़ताल पर हैं और जफर अली की रिहाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा...

हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट की गिरफ्तारी का विरोध तेज होता जा रहा है। गुरुवार को भी जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहे और जफर अली की रिहाई की मांग को लेकर धरना जारी रखा। वकीलों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी रिहाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम एडवोकेट ने कहा कि संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक जफर अली को रिहा नहीं किया जाता। अधिवक्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कलमबंद हड़ताल 2 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है। धरना स्थल पर मौजूद अधिवक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द जफर अली की रिहाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई निर्णय नहीं लिया, तो विरोध और तेज किया जाएगा। बार एसोसिएशन का यह आंदोलन स्थानीय प्रशासन के लिए नई चुनौती बन सकता है। अब सभी की नजरें 2 अप्रैल पर टिकी हैं, जब अधिवक्ताओं का अगला कदम तय होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।