Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLawyer Misbehaves with Train Guard and RPF Over Disabled Coach Dispute

गार्ड व अधिवक्ता में दिव्यांग डिब्बे से उतरने को लेकर विवाद

Sambhal News - एक अधिवक्ता बरेली से अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन में दिव्यांग डिब्बे में बैठा था। गार्ड ने उसे उतरने को कहा, जिससे विवाद शुरू हो गया। अधिवक्ता ने गार्ड और आरपीएफ के साथ अभद्रता की। घटना के बाद गार्ड ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 22 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
गार्ड व अधिवक्ता में दिव्यांग डिब्बे से उतरने को लेकर विवाद

दिव्यांग डिब्बे में बैठे अधिवक्ता को गार्ड ने उतरने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया। अधिवक्ता ने गार्ड के साथ खींचातानी कर दी। आरपीएफ मौके पर पहुंची तो उसके साथ भी अभद्रता कर दी। गार्ड ने आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी है। शुक्रवार को एक अधिवक्ता बरेली से अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहा था। उसे बरेली से चलकर अलीगढ़ जाना था। वह ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में बैठकर सफर कर रहा था। जब ट्रेन चन्दौसी पहुंची तो गार्ड एके मिश्रा को जानकारी हुई कि डीआएम निरीक्षण कर रहे हैं। इसीलिए उसने अपने डिब्बे से सटे दिव्यांग डिब्बे से आम यात्रियों को उतारना शुरु कर दिया। इसी डिब्बे में एक अधिवक्ता बैठा हुआ था। गार्ड ने जब अधिवक्ता को उतरने के लिए कहा तो वह गार्ड से उलझ गया। कहासुनी होने लगी और अधिवक्ता ने गार्ड के साथ खींचातानी कर दी। इस दौरान जानकारी होने पर आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। अधिवक्ता ने आरपीएफ के साथ भी अभद्रता कर दी। तब आरपीएफ अधिवक्ता को पकड़कर थाने ले आई। जहां आपस में समझौते की बात होने लगी, लेकिन इस दौरान अधिवक्ता ने फिर अभद्रता करनी शुरू कर दी। इसके बाद गार्ड एके मिश्रा ने अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर देकर चले गए। इस सबके चलते ट्रेन करीब एक घंटा देरी से अलीगढ़ी की ओर रवाना हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें