Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLawyer Escapes Accident as Tractor-Trolley Collides with Motorcycle Near Tehsil

मिटटी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अधिवक्ता की बाइक में मारी टक्कर

Sambhal News - तहसील के बाहर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अधिवक्ता की बाइक को टक्कर मार दी। अधिवक्ता पवन कुमार सिंह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद अधिवक्ताओं ने वहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 18 Jan 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on

तहसील के बाहर मिटटी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अधिवक्ता की बाइक में टक्कर मार दी। अधिवक्ता तो बाल-बाल बच गए, लेकिन बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसको लेकर काफी देर तक विवाद होता रहा। शहर के आसपास मिटटी का अवैध खनन जमकर किया जा रहा है। चालक अंधाधुंध वाहन चलाते हैं। इससे हादसे होते रहते हैं। गांव बुद्धनगर खडुआ निवासी अधिवक्ता पवन कुमार सिंह शनिवार को बाइक से तहसील आ रहे थे। दोपहर करीब 12.30 बजे जब वह तहसील के पास पहुंचे तो सामने से आ रही मिटटी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। अधिवक्ता के बाइक से कूद जाने के कारण वह बाल-बाल बच गए, लेकिन बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मिटटी गांव राजथल से भरकर लाई जा रही थी। जानकारी होने पर काफी संख्या में अधिवक्ता तहसील से वहां पहुंच गए। साथ अधिवक्ताओं ने पीछे से आ रहे मिटटी से भरे डंपर व ट्रैक्टर-ट्राली रोककर खड़ी कर ली। काफी देर तक वहां विवाद होता रहा। जिससे वहां खासी भीड़ लग गई। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें